Multibagger Share: अगर आप किसी ऐसे शेयर की तलाश में हैं, जिसने बेहद कम वक्त में छप्परफाड़ रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया हो तो हम आपकी तलाश खत्म किए देते हैं। एक शेयर ऐसा है, जो पिछले 5 वर्षों में 26589 प्रतिशत महंगा हो चुका है। 5 साल पहले शेयर की कीमत 2 रुपये भी नहीं थी लेकिन आज यह 528 रुपये के स्तर पर है। यह शेयर है आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision Ltd)।
