Multibagger Stock: शेयर बाजार के निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश होती है, क्योंकि इनके जरिए कम समय में ही मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि, इन शेयरों में रिस्क भी अधिक होता है। ऐसा ही एक स्टॉक है- डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर। इस कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान भी किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.63 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1499.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 7900 करोड़ रुपये है।
