Get App

Multibagger Stock: एक साल में ₹50000 के बने ₹31 लाख, अब QIP से जुटाए ₹248 करोड़

Multibagger Share Eraaya Lifespaces: BSE पर इराया लाइफस्पेसेज के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 840 रुपये और निचला स्तर 13.98 रुपये है। अपर प्राइस बैंड भी 840 रुपये है, जबकि लोअर प्राइस बैंड 760 रुपये है। सर्किट लिमिट 5 प्रतिशत है। कंपनी की 58वीं सालाना आम बैठक 16 सितंबर को होने वाली है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 297.20 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 34 लाख रुपये रहा था

Ritika Singhअपडेटेड Aug 13, 2024 पर 6:43 PM
Multibagger Stock: एक साल में ₹50000 के बने ₹31 लाख, अब QIP से जुटाए ₹248 करोड़
BSE के डेटा के मुताबिक, इराया लाइफस्पेसेज का शेयर पिछले 3 साल में 11328.57 प्रतिशत चढ़ा है।

Multibagger Stock: इराया लाइफस्पेसेज ने 8 अगस्त 2024 को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया था। यह 13 अगस्त को बंद हो गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि QIP से 248.50 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। QIP के लिए इश्यू प्राइस 762 रुपये प्रति शेयर और फ्लोर प्राइस 798.40 रुपये प्रति शेयर रहा। कंपनी ने पात्र क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को निर्धारित इश्यू प्राइस पर 32,61,200 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी है।

इराया लाइफस्पेसेज के शेयर ने केवल एक साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 6086 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर की कीमत 8 अगस्त 2023 को 13.32 रुपये थी। वहीं 13 अगस्त को यह 824 रुपये पर बंद हुई है। इसका मतलब हुआ कि शेयर ने केवल एक साल में 50000 रुपये के 31 लाख रुपये बना दिए। अगर किसी ने एक साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका निवेश 61.86 लाख रुपये हो चुका होगा।

बीएसई के डेटा के मुताबिक, इराया लाइफस्पेसेज का शेयर पिछले 3 साल में 11328.57 प्रतिशत चढ़ा है। पिछले 10 वर्षों में इसके रिटर्न का रेशियो इस तरह है....

सब समाचार

+ और भी पढ़ें