Multibagger Stock: इराया लाइफस्पेसेज ने 8 अगस्त 2024 को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया था। यह 13 अगस्त को बंद हो गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि QIP से 248.50 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। QIP के लिए इश्यू प्राइस 762 रुपये प्रति शेयर और फ्लोर प्राइस 798.40 रुपये प्रति शेयर रहा। कंपनी ने पात्र क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को निर्धारित इश्यू प्राइस पर 32,61,200 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी है।
