Get App

Multibagger Stock: 4 महीने में 485% चढ़ा यह मल्टीबैगर शेयर, अब होने वाला है स्टॉक स्प्लिट

फोर्थ डायमेंशन सॉल्यूशंस ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है और कल यानी 23 जनवरी को यह शेयर एक्स स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेगी। इस स्टॉक ने पिछले 1 महीने में अपने निवेशकों को लगभग 19 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह शेयर 485 फीसदी चढ़ चुका है।

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Jan 22, 2023 पर 6:58 PM
Multibagger Stock: 4 महीने में 485% चढ़ा यह मल्टीबैगर शेयर, अब होने वाला है स्टॉक स्प्लिट
फोर्थ डायमेंशन सॉल्यूशंस के शेयरों ने निवेशकों को पिछले 6 महीने में शानदार रिटर्न दिया है।

Multibagger stock: आईटी इंडस्ट्री से जुड़ी स्मॉल कैप कंपनी फोर्थ डायमेंशन सॉल्यूशंस के शेयरों ने निवेशकों को पिछले 6 महीने में शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले कुछ दिनों में भी इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। इस समय इसके एक शेयर की कीमत 127.70 रुपये है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है और कल यानी 23 जनवरी को यह शेयर एक्स स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेगी। कंपनी ने 23 जनवरी को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। स्प्लिट के बाद शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये हो जाएगी। बता दें कि कंपनियां आमतौर पर स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए स्प्लिट की घोषणा करती हैं।

कंपनी ने हाल ही में किया है तिमाही नतीजों का ऐलान

कंपनी ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। कंपनी को दिसंबर तिमाीह में 5.3 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा महज 3.91 लाख रुपये था। एक्सचेंजों के पास उपलब्ध लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटरों के पास कंपनी का लगभग 93.33% हिस्सा है, और शेष 6.67% हिस्सेदारी पब्लिक के पास है। कंपनी को दिसंबर तिमाही में 1.69 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 1.08 लाख का मुनाफा हुआ था। इसके साथ ही, तिमाही के दौरान खर्च भी एक साल पहले की अवधि में 13 लाख रुपये से बढ़कर 5.3 करोड़ रुपये हो गया।

6 महीने में 485 फीसदी चढ़ चुका है शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें