Multibagger stock: आईटी इंडस्ट्री से जुड़ी स्मॉल कैप कंपनी फोर्थ डायमेंशन सॉल्यूशंस के शेयरों ने निवेशकों को पिछले 6 महीने में शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले कुछ दिनों में भी इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। इस समय इसके एक शेयर की कीमत 127.70 रुपये है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है और कल यानी 23 जनवरी को यह शेयर एक्स स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेगी। कंपनी ने 23 जनवरी को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। स्प्लिट के बाद शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये हो जाएगी। बता दें कि कंपनियां आमतौर पर स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए स्प्लिट की घोषणा करती हैं।