Get App

Multibagger stock: ₹8.86 से भाव हुआ ₹886, 1 लाख रुपये का निवेश 20 साल में हुआ 1 करोड़

इस स्टॉक में यदि 5 साल पहले 1 लाख का निवेश किया था तो 1 लाख का आज 2.15 लाख हो गया होता

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2021 पर 10:23 AM
Multibagger stock: ₹8.86 से भाव हुआ ₹886, 1 लाख रुपये का निवेश 20 साल में हुआ 1 करोड़

युनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) का शेयर उन क्वालिटी शेयरों में से एक हैं जिन्होंने लंबी अवधि में अपने शेयरधारकों को भर-भर के रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने से यह मल्टीबैगर ब्रेवरी स्टॉक बिकवाली के दबाव में है, लेकिन उन निवेशकों के लिए जिन्होंने इस स्टॉक में 'खरीदें, बनें रहें और भूल जाएं (buy, hold and forget)' की रणनीति बनाये रखी उनके पैसे को इस स्टॉक ने कई गुना बढ़ाया है। पिछले 20 वर्षों में यह शेयर ₹8.86 प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर ₹886.75 के स्तर पर पहुंच गया है जो कि 20 सालों में लगभग 100 गुना तक बढ़ गया है।

युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर की प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले कुछ समय से मुनाफावसूली के दबाव में रहा है जिससे पिछले एक महीने में इसमें 9 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीनों में युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर का भाव लगभग ₹612 से बढ़कर ₹886 तक पहुंच गया है। इस अवधि में इसमें 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पिछले एक साल में ये शराब का स्टॉक लगभग ₹567 से बढ़कर ₹886 तक पहुंच गया है जिससे इस अवधि में इसमें 56 प्रतिशत के करीब इजाफा दिखाई दिया। पिछले पांच वर्षों में इस शेयर ने 115 प्रतिशत की वृद्धि के साथ शेयरधारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है। पिछले पांच वर्षों में युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर का भाव ₹380 से बढ़कर ₹886 प्रति शेयर हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें