युनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) का शेयर उन क्वालिटी शेयरों में से एक हैं जिन्होंने लंबी अवधि में अपने शेयरधारकों को भर-भर के रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने से यह मल्टीबैगर ब्रेवरी स्टॉक बिकवाली के दबाव में है, लेकिन उन निवेशकों के लिए जिन्होंने इस स्टॉक में 'खरीदें, बनें रहें और भूल जाएं (buy, hold and forget)' की रणनीति बनाये रखी उनके पैसे को इस स्टॉक ने कई गुना बढ़ाया है। पिछले 20 वर्षों में यह शेयर ₹8.86 प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर ₹886.75 के स्तर पर पहुंच गया है जो कि 20 सालों में लगभग 100 गुना तक बढ़ गया है।