Multibagger Stock: बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच एफएमसीजी इंडस्ट्री के एक कंपनी के शेयर में शानदार तेजी का रूझान दिख रहा है। इस हफ्ते सेंसेक्स महज एक फीसदी मजबूत हुआ है लेकिन इसी अवधि में अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज (Ambar Protein Industries) के शेयर करीब 22 फीसदी उछल गए। पिछले कुछ वर्षों में इसने निवेशकों की पूंजी किस कदर बढ़ाई है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि पांच साल में इसके भाव 7 रुपये से 319 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गए यानी कि महज पांच साल में निवेशकों की पूंजी 46 गुना बढ़ गई। इसका मतलब हुआ कि पांच साल पहले अगर अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज में आपने एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो अब तक यह 46 लाख के करीब हो जाता।