Get App

Multibagger Stock: महज पांच साल में बढ़ा दी 45 गुना पूंजी, इस स्टॉक ने निवेशकों को कर दिया मालामाल

पांच साल पहले अगर इस कंपनी में आपने एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो अब तक यह 46 लाख के करीब हो जाता

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2022 पर 7:18 PM
Multibagger Stock: महज पांच साल में बढ़ा दी 45 गुना पूंजी, इस स्टॉक ने निवेशकों को कर दिया मालामाल
इस हफ्ते सेंसेक्स महज एक फीसदी मजबूत हुआ है लेकिन इसी अवधि में अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज (Ambar Protein Industries) के शेयर करीब 22 फीसदी उछल गए।

Multibagger Stock: बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच एफएमसीजी इंडस्ट्री के एक कंपनी के शेयर में शानदार तेजी का रूझान दिख रहा है। इस हफ्ते सेंसेक्स महज एक फीसदी मजबूत हुआ है लेकिन इसी अवधि में अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज (Ambar Protein Industries) के शेयर करीब 22 फीसदी उछल गए। पिछले कुछ वर्षों में इसने निवेशकों की पूंजी किस कदर बढ़ाई है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि पांच साल में इसके भाव 7 रुपये से 319 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गए यानी कि महज पांच साल में निवेशकों की पूंजी 46 गुना बढ़ गई। इसका मतलब हुआ कि पांच साल पहले अगर अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज में आपने एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो अब तक यह 46 लाख के करीब हो जाता।

एक साल भाव में दिखी शानदार तेजी

ऐसा नहीं है कि पांच साल की अवधि में ही इसने निवेशकों शानदार मुनाफा दिया है। अगर आपने महज एक साल पहले भी इस स्टॉक में निवेश किया होता तो शानदार रिटर्न हासिल होता। एक साल पहले 6 सितंबर 2021 को बीएसई पर 11.91 रुपये के भाव पर था जो अब बढ़कर 30 अगस्त 2022 को 318.80 पर पहुंच गया यानी कि महज एक साल में ही 27 गुना बढ़ गई। लगातार अपर सर्किट के चलते इसके भाव इस ऊंचाई पर पहुंचे हैं। बीएसई पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक इसका मार्केट कैप 183.31 करोड़ रुपये है। इसका ईपीएश 7.74, P/E 9.97 और P/B 9.60 है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें