Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो GRM Overseas के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। यह बासमती राइस का एक प्रमुख एक्सपोर्टर और भारत के FMCG सेक्टर की लीडिंग कंपनियों में से एक है। इस कंपनी में प्रमोटर के साथ ही FII ने भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। GRM Overseas ने हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को इसके शेयरों में 0.38 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई और यह BSE पर 262.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1576.80 करोड़ रुपये है।