Multibagger Stock: इलेक्ट्रिकल स्विच बनाने वाली एक कंपनी का शेयर अपने निवेशकों का जमकर मुनाफा करा रहा है। केवल एक साल के अंदर शेयर की कीमत 1072 प्रतिशत और 3 महीनों में 160 प्रतिशत मजबूत हुई है। वहीं 4 वर्षों में इसने 57 रुपये से लेकर 4338.30 रुपये तक का सफर तय किया है। यह शेयर है केसी इंडस्ट्रीज (Kaycee Industries) का। यह 75 साल से भी ज्यादा पुरानी कंपनी है और वर्तमान में Salzer Electronics की सब्सिडियरी है।