Get App

Multibagger Stock: ₹2600 करोड़ तक के बॉरोइंग प्लान को मंजूरी देने की तैयारी, ब्रोकरेज ने बड़ी रैली की जताई उम्मीद

NHPC के शेयरों ने 15 जुलाई 2024 को 118.45 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया था। इसका मतलब है कि यह शेयर अपने हाई से अब भी करीब 27 फीसदी नीचे है। इसका 52-वीक लो 58.35 रुपये है। पिछले कुछ समय से NHPC के शेयर दबाव में हैं

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 10:10 PM
Multibagger Stock: ₹2600 करोड़ तक के बॉरोइंग प्लान को मंजूरी देने की तैयारी, ब्रोकरेज ने बड़ी रैली की जताई उम्मीद
NHPC के शेयरों में आज 2.29 फीसदी की तेजी देखी गई।

Multibagger Stock: पब्लिक सेक्टर की हाइड्रोपावर कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC) वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने रिवाइज्ड बॉरोइंग प्लान को मंजूरी देने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक 12 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। कंपनी ने आज 9 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी के शेयरों में आज 2.29 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 86.76 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 87150 करोड़ रुपये है।

NHPC ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया प्लान

एनएचपीसी लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि योजना के हिस्से के रूप में कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से अन-सिक्योर्ड, रिडीमेबल, टैक्सेबल, नॉन-कनवर्टिबल, नॉन-कम्युलेटिव बॉन्ड जारी करके ₹2600 करोड़ तक जुटाने का इरादा रखती है।

ब्रोकरेज फर्म ने NHPC में तेजी की जताई उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें