Multibagger Stock: पब्लिक सेक्टर की हाइड्रोपावर कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC) वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने रिवाइज्ड बॉरोइंग प्लान को मंजूरी देने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक 12 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। कंपनी ने आज 9 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी के शेयरों में आज 2.29 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 86.76 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 87150 करोड़ रुपये है।