Page Industries Share Price: पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसके शेयरों ने आज नया रिकॉर्ड बनाते हुए 50,000 रुपए का लेवल टच कर लिया। यह पहली बार है जब Page Industries के शेयर 50,000 रुपए तक पहुंच गए हैं। आज शुरुआती कारोबार में Page Industries के शेयर 50,338 रुपए तक पहुंच गए थे। हालांकि बाद में मुनाफावसूली के वजह से यह खिसकर नीचे आ गए। दोपर 1.50 पर Page Industries के शेयर 0.35% नीचे 48,800 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।
