Multibagger Stocks: बाजार के टेक्निकल सेटअप और कमाई वाले शेयरों पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च (Goldilocks Premium Research) के फाउंडर और चीफ स्ट्रैटेजिस्ट गौतम शाह, जिनके पास टेक्निकल रिसर्च में 2 दशक से ज्यादा का अनुभव है। गौतम शाह स्टॉक के बड़े ट्रेंड पकड़ने के लिए जाने जाते हैं। आइये उनसे समझते हैं कि अब कहां बड़े मूव के संकेत मिल रहे हैं।
