Get App

Multibagger Stock Picks: जोमैटो में मौजूदा स्तरों पर खरीदारी की सलाह नहीं, 1000 रुपए तक जा सकता है DLF का शेयर

गौतम शाह का कहना है कि बाजार में बेहतरीन सेक्टर रोटेशन देखने को मिल रहा है। क्वालिटी शेयर लगातार चल रहे हैं। बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम है। अब बाजार की नजर नतीजों पर रहेगी। गौतम का मेटल शेयरों पर बुलिश नजरिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 2:31 PM
Multibagger Stock Picks: जोमैटो में मौजूदा स्तरों पर खरीदारी की सलाह नहीं, 1000 रुपए तक जा सकता है DLF का शेयर
केमिकल में गौतम को SRF और PI IND जैसे शेयर पसंद है। उनका मानना है कि 6-12 महीने के नजरिए से केमिकल सेक्टर बेहतर दिख रहा है

Multibagger Stocks: बाजार के टेक्निकल सेटअप और कमाई वाले शेयरों पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च (Goldilocks Premium Research) के फाउंडर और चीफ स्ट्रैटेजिस्ट गौतम शाह, जिनके पास टेक्निकल रिसर्च में 2 दशक से ज्यादा का अनुभव है। गौतम शाह स्टॉक के बड़े ट्रेंड पकड़ने के लिए जाने जाते हैं। आइये उनसे समझते हैं कि अब कहां बड़े मूव के संकेत मिल रहे हैं।

गौतम शाह की राय

गौतम शाह का कहना है कि बाजार में बेहतरीन सेक्टर रोटेशन देखने को मिल रहा है। क्वालिटी शेयर लगातार चल रहे हैं। बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम है। अब बाजार की नजर नतीजों पर रहेगी। गौतम का मेटल शेयरों पर बुलिश नजरिया है। उनका माना है कि निफ्टी मेटल इंडेक्स में 5-10 फीसदी की तेजी संभव है। गौतम को बैंक, FMCG, फार्मा, मेटल और केमिकल स्पेस भी पसंद हैं। उनका मानना है कि फाइनेंशियल सर्विसेज-बैंकिंग शेयर बेहतर हैं। मेटल में उनको NALCO, JSPL, SAIL जैसे शेयर पसंद हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें