Get App

Multibagger Stock: इस प्रीमियम टाइल कंपनी ने 63 गुना बढ़ाई निवेशकों की पूंजी, अब 40% तेजी के आसार

Multibagger Stock: फर्श और दीवालों के लिए प्रीमियम टाइल बनाने वाली दिग्गज कंपनी सोमानी सेरामिक्स (Somany Ceramics) ने निवेशकों की पूंजी बेतहाशा बढ़ाई है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें आगे 40 फीसदी तेजी का रूझान दिख रहा है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 12, 2022 पर 2:16 PM
Multibagger Stock: इस प्रीमियम टाइल कंपनी ने 63 गुना बढ़ाई निवेशकों की पूंजी, अब 40% तेजी के आसार
मजबूत रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन, प्रोडक्ट मिक्स में सुधार और वर्किंग कैपिटल पर सख्ती के दम पर Somany Ceramics को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज का रूझान पॉजिटिव है।

Multibagger Stock: फर्श और दीवालों के लिए प्रीमियम टाइल बनाने वाली दिग्गज कंपनी सोमानी सेरामिक्स (Somany Ceramics) के शेयर इस साल करीब 43 फीसदी गिरे हैं। हालांकि लांग टर्म में इसने निवेशकों की पूंजी बेतहाशा बढ़ाई है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें आगे 40 फीसदी तेजी का रूझान दिख रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने सोमनी सेरामिक्स में निवेश के लिए 740 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 40 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर बीएसई पर 11 नवंबर को 528.70 रुपये के भाव (Somany Ceramics Share Price) पर बंद हुए।

एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव

मजबूत रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन, प्रोडक्ट मिक्स में सुधार और वर्किंग कैपिटल पर सख्ती के दम पर सोमनी सेरामिक्स को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज का रूझान पॉजिटिव है। एनालिस्ट्स का मानना है कि जून 2022 तिमाही में 20 फीसदी क्षमता विस्तार के दम पर कंपनी की हेल्दी वॉल्यूम ग्रोथ आगे भी मजबूत बनी रहने वाली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें