Multibagger Stock: फर्श और दीवालों के लिए प्रीमियम टाइल बनाने वाली दिग्गज कंपनी सोमानी सेरामिक्स (Somany Ceramics) के शेयर इस साल करीब 43 फीसदी गिरे हैं। हालांकि लांग टर्म में इसने निवेशकों की पूंजी बेतहाशा बढ़ाई है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें आगे 40 फीसदी तेजी का रूझान दिख रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने सोमनी सेरामिक्स में निवेश के लिए 740 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 40 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर बीएसई पर 11 नवंबर को 528.70 रुपये के भाव (Somany Ceramics Share Price) पर बंद हुए।