Multibagger stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो RDB इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड (RDB Infrastructure and Power) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। आज 29 जनवरी को कंपनी के शेयरों में 1.96 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 526 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसे पहले RDB रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी का मार्केट कैप 909.11 करोड़ रुपये है।
