Get App

Multibagger Stock : 10 साल में करोड़पति बने निवेशक, अब कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

Multibagger Stock : जनवरी 2014 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 4.51 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 719.80 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि इस अवधि में निवेशकों का पैसा करीब 160 गुना बढ़ा है। आपने 10 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 1 करोड़ 60 लाख रुपये हो जाती

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 10:55 PM
Multibagger Stock : 10 साल में करोड़पति बने निवेशक, अब कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान
Multibagger Stock : रेफेक्स इंडस्ट्रीज (Refex Industries) ने आज बुधवार को स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है।

Multibagger Stock : रेफ्रिजरेटर से जुड़ी गैस बनाने वाली कंपनी रेफेक्स इंडस्ट्रीज (Refex Industries) ने आज बुधवार को स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही शानदार मुनाफा कराया है। स्टॉक स्प्लिट की खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह शेयर 719.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही स्मॉल कैप कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1593.17 करोड़ रुपये हो गया है।

स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

स्टॉक स्प्लिट के तहत कंपनी के एक इक्विटी शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के 10 रुपये के 1 इक्विटी शेयरों को 2 रुपये के फेस वैल्यू के 5 इक्विटी शेयरों में विभाजित करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा है कि रिकॉर्ड डेट की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

आमतौर पर किसी कंपनी के शेयर जब बहुत महंगे हो जाते हैं, तब छोटे निवेशक उन शेयरों में निवेश नहीं कर पाते हैं। ऐसे में कंपनी स्टॉक स्प्लिट का फैसला लेती है। इससे छोटे निवेशक आकर्षित होते हैं और स्टॉक की बाजार में मांग भी बढ़ती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें