Get App

Multibagger Stock: ₹15 से ₹394 पर पहुंचा शेयर, 4 साल में मिला 2550% रिटर्न

Ritco Logistics Share Return: कंपनी के क्लाइंट्स में टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले, गेल, डाबर, ओएनजीसी, इमामी, MRF, जिंदल स्टील एंड पावर, ACC, अंबुजा सीमेंट, डालमिया भारत जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। 25 जुलाई 2024 तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 63.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Oct 19, 2024 पर 12:40 PM
Multibagger Stock: ₹15 से ₹394 पर पहुंचा शेयर, 4 साल में मिला 2550% रिटर्न
Ritco Logistics का शेयर बीएसई पर शुक्रवार, 18 अक्टूबर को 394.40 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: एक लॉजिस्टिक्स स्टॉक ने पिछले 4 वर्षों में 2550 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर ने 15 रुपये से लेकर 394 रुपये तक का सफर तय किया। केवल 6 महीनों में शेयर 57 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। हम बात कर रहे हैं रिटको लॉजिस्टिक्स (Ritco Logistics) की। यह एक स्मॉल कैप लॉजिस्टिक्स कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 1100 करोड़ रुपये है।

रिट्को लॉजिस्टिक्स टेक्सटाइल्स, ऑटोमोबाइल, FMCG, एग्रो, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक, पेट्रोलियम, हेल्थकेयर, पेट्रोकेमिकल्स, मेटल, सीमेंट, मिनरल, रिटेल बेवरेजेस, हैवी इंजीनियरिंग, स्टील जैसे सेगमेंट्स में सर्विसेज देती है।

स्टॉक बीएसई पर शुक्रवार, 18 अक्टूबर को 394.40 रुपये पर बंद हुआ। 4 साल पहले 19 अक्टूबर 2020 को शेयर की कीमत 14.88 रुपये थी। इस हिसाब से अगर किसी ने 15 रुपये के भाव पर शेयर में 4 साल पहले 50000 रुपये लगाए होंगे और शेयरों को अभी तक बेचा नहीं होगा तो निवेश 13 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट आज की तारीख में 26 लाख रुपये से ज्यादा हो चुका होगा।

एक सप्ताह में शेयर 13% मजबूत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें