Multibagger Share: एक लॉजिस्टिक्स स्टॉक ने पिछले 4 वर्षों में 2550 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर ने 15 रुपये से लेकर 394 रुपये तक का सफर तय किया। केवल 6 महीनों में शेयर 57 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। हम बात कर रहे हैं रिटको लॉजिस्टिक्स (Ritco Logistics) की। यह एक स्मॉल कैप लॉजिस्टिक्स कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 1100 करोड़ रुपये है।