Multibagger Share: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक कंपनी के शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। केवल एक साल के अंदर निवेशक मालामाल हो गए हैं। शेयर की कीमत करीब 560 गुना बढ़ चुकी है। हम बात कर रहे हैं, श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network) स्टॉक की। यह वही कंपनी है, जिसके पास कभी 'सब टीवी' का मालिकाना हक था। आज यह कंपनी मस्ती, दबंग, धमाल गुजरात, दिल्लगी और मायबोली चैनल्स को ऑपरेट करती है।