Multibagger Stock: सिंथेटिक धागा बनाने वाली दिग्गज कंपनी फिलाटेक्स इंडिया (Filatex India) के शेयर लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद वित्त वर्ष 2024 के पहले कारोबारी दिन संभल गए। पिछले महीने 31 मार्च को यह एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया था लेकिन इस लेवल से यह करीब 11 फीसदी रिकवर हो चुका है। लॉन्ग टर्म में तो इसने 21 साल में महज 72 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें मौजूदा लेवल पर निवेश कर 48 फीसदी से अधिक मुनाफा हासिल कर सकते हैं। इसके शेयर अभी बीएसई पर 35.06 रुपये के भाव पर हैं। सोमवार 3 अप्रैल को यह 8.34 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था जबकि इंट्रा-डे में यह 17 फीसदी से अधिक उछल गया था। इसका फुल मार्केट कैप 1,553.20 करोड़ रुपये है।