Get App

Multibagger Stock: इस धागा कंपनी ने पोर्टफोलियो में बुन दिया तगड़ा प्रॉफिट, करोड़पति बनाने के बाद फिर उछल रहा शेयर

Multibagger Stock: सिंथेटिक धागा बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी के शेयर लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद FY24 के पहले कारोबारी दिन संभल गए। 31 मार्च को यह एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया था लेकिन अब यह 11 फीसदी रिकवर हो चुका है। लॉन्ग टर्म में तो इसने 72 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी यह 48 फीसदी और चढ़ सकता है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Apr 04, 2023 पर 2:33 PM
Multibagger Stock: इस धागा कंपनी ने पोर्टफोलियो में बुन दिया तगड़ा प्रॉफिट, करोड़पति बनाने के बाद फिर उछल रहा शेयर
Filatex India के लिए दिसंबर 2022 तिमाही कुछ खास नहीं रही। इसका रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट फिसला है। हालांकि कंपनी का प्रोडक्शन और सेल्स वॉल्यूम दोनों ही दिसंबर 2022 तिमाही में बढ़े हैं। (Image- Filatex)

Multibagger Stock: सिंथेटिक धागा बनाने वाली दिग्गज कंपनी फिलाटेक्स इंडिया (Filatex India) के शेयर लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद वित्त वर्ष 2024 के पहले कारोबारी दिन संभल गए। पिछले महीने 31 मार्च को यह एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया था लेकिन इस लेवल से यह करीब 11 फीसदी रिकवर हो चुका है। लॉन्ग टर्म में तो इसने 21 साल में महज 72 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें मौजूदा लेवल पर निवेश कर 48 फीसदी से अधिक मुनाफा हासिल कर सकते हैं। इसके शेयर अभी बीएसई पर 35.06 रुपये के भाव पर हैं। सोमवार 3 अप्रैल को यह 8.34 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था जबकि इंट्रा-डे में यह 17 फीसदी से अधिक उछल गया था। इसका फुल मार्केट कैप 1,553.20 करोड़ रुपये है।

एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे Filatex India पर दांव

फिलाटेक्स के लिए दिसंबर 2022 तिमाही कुछ खास नहीं रही। अक्टूबर-दिसंबर 2022 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.40 फीसदी गिरकर 1070.4 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट समान अवधि में 97.2 फीसदी फिसलकर 15.9 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि कंपनी का प्रोडक्शन और सेल्स वॉल्यूम दोनों ही दिसंबर 2022 तिमाही में बढ़े हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें