Get App

Multibagger Stock: 4 साल में मिला 7100% रिटर्न, ₹1.5 लाख के बने ₹1 करोड़

Transformers and Rectifiers India Share Return: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया ने जून 2024 में QIP से 500 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे 8 अक्टूबर 2024 को जारी करेगी। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Oct 05, 2024 पर 4:21 PM
Multibagger Stock: 4 साल में मिला 7100% रिटर्न, ₹1.5 लाख के बने ₹1 करोड़
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया का मार्केट कैप 10,000 करोड़ रुपये है।

Multibagger Share: शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर निवेशकों को मालामाल कर देगा, इसकी कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। ​ऐसे कई शेयर हैं, जिन्हें कुछ वक्त पहले तक चिल्लर शेयर या कौड़ियों के भाव पर मिलने वाले शेयर कहा जाता था। लेकिन आज उनकी कीमत बंपर रिटर्न के साथ आसमान पर है। ऐसा ही एक शेयर है ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (Transformers and Rectifiers India)।

कंपनी हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाती है। पिछले 4 वर्षों में इस शेयर ने 9.31 रुपये से लेकर 671 रुपये तक का सफर तय किया है और निवेशकों को लखपति-करोड़पति बना दिया है। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया का मार्केट कैप 10,000 करोड़ रुपये है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 180 प्रतिशत चढ़ी है।

4 साल में ₹50000 के बनाए ₹36 लाख

बीएसई के डेटा के मुताबिक, 5 अक्टूबर 2020 को ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया के शेयर की कीमत 9.31 रुपये थी। 5 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव बीएसई पर 671 रुपये है। इस तरह पिछले 4 वर्षों में शेयर ने 7107 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेशन करें तो अगर किसी ने 4 साल के भाव पर शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों की बिक्री नहीं की होगी तो निवेश 7.20 लाख रुपये में कनवर्ट हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 36 लाख रुपये, 1 लाख का निवेश 72 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बन चुका होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें