Multibagger Share: शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर निवेशकों को मालामाल कर देगा, इसकी कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। ऐसे कई शेयर हैं, जिन्हें कुछ वक्त पहले तक चिल्लर शेयर या कौड़ियों के भाव पर मिलने वाले शेयर कहा जाता था। लेकिन आज उनकी कीमत बंपर रिटर्न के साथ आसमान पर है। ऐसा ही एक शेयर है ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (Transformers and Rectifiers India)।
