Get App

Multibagger Stock: Vedanta की इस सब्सिडियरी ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 58 हजार रुपये के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति

Multibagger Stock: देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जिंक-लेड माइनिंग कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 6:59 PM
Multibagger Stock: Vedanta की इस सब्सिडियरी ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 58 हजार रुपये के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति
वेदांता ने 20 साल में ही निवेशकों को महज 58 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। (Image- Pixabay)

Multibagger Stock: देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जिंक-लेड माइनिंग कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है। 20 साल में इसने निवेशकों को महज 58 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। इस महीने यह करीब 6 फीसदी मजबूत हुआ। वेदांता (Vedanta) की सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक के शेयर आज बीएसई पर 280.60 रुपये के भाव (Hindustan Zinc Share Price) पर बंद हुए हैं।

20 साल में 58 हजार के निवेश पर बनाया करोड़पति

हिंदुस्तान ज़िंक के शेयर 18 अक्टूबर 2002 को 1.62 रुपये के भाव पर थे जो 20 साल में 173 गुना बढ़कर 280.60 रुपये के भाव पर पहुंच चुके हैं। इसका मतलब हुआ कि अगर उस समय इसमें 58 हजार रुपये लगाए गए होते तो अब तक वह एक करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी बन जाती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें