Multibagger Stocks: सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कंपनी ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस (Aurionpro Solutions) निवेशकों के लिए काफी फायदे का शेयर साबित हुआ है। इसने न सिर्फ लॉन्ग टर्म बल्कि शॉर्ट टर्म में भी शानदार कमाई कराई है। तीन साल में इसने 10 हजार रुपये को 5.5 लाख रुपये की पूंजी बना दिया और शॉर्ट टर्म में बात करें तो 9 महीने में इसने 683 फीसदी रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक अभी भी इसकी तेजी थमने वाली नहीं है और मौजूदा लेवल पर निवेश कर शानदार मुनाफा हासिल कर सकते हैं। इसके शेयर अभी बीएसई पर 2229.05 रुपये (Aurionpro Solutions Share Price) पर हैं।