Get App

Multibagger Stocks: तीन साल में 10 हजार बना ₹5.55 लाख, 9 महीने में 683% रिटर्न, अब भी इस शेयर में है दम

Multibagger Stocks: इस सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कंपनी का शेयर निवेशकों के लिए काफी फायदे का साबित हुआ है। इसने न सिर्फ लॉन्ग टर्म बल्कि शॉर्ट टर्म में भी शानदार कमाई कराई है। तीन साल में इसने 10 हजार रुपये को 5.5 लाख रुपये की पूंजी बना दिया और शॉर्ट टर्म में बात करें तो 9 महीने में इसने 683 फीसदी रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक अभी भी इसकी तेजी थमने वाली नहीं है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 27, 2023 पर 6:50 PM
Multibagger Stocks: तीन साल में 10 हजार बना ₹5.55 लाख, 9 महीने में 683% रिटर्न, अब भी इस शेयर में है दम
Aurionpro Solutions के शेयर 7 मई 2020 को महज 40.15 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 2229.05 रुपये पर है यानी कि तीन साल में इसने निवेशकों के 10 हजार रुपये को 5.5 लाख रुपये की पूंजी बना दिया।

Multibagger Stocks: सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कंपनी ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस (Aurionpro Solutions) निवेशकों के लिए काफी फायदे का शेयर साबित हुआ है। इसने न सिर्फ लॉन्ग टर्म बल्कि शॉर्ट टर्म में भी शानदार कमाई कराई है। तीन साल में इसने 10 हजार रुपये को 5.5 लाख रुपये की पूंजी बना दिया और शॉर्ट टर्म में बात करें तो 9 महीने में इसने 683 फीसदी रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक अभी भी इसकी तेजी थमने वाली नहीं है और मौजूदा लेवल पर निवेश कर शानदार मुनाफा हासिल कर सकते हैं। इसके शेयर अभी बीएसई पर 2229.05 रुपये (Aurionpro Solutions Share Price) पर हैं।

तीन साल से कम समय में ₹10 हजार बने ₹5.5 लाख

ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस के शेयर 7 मई 2020 को महज 40.15 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 2229.05 रुपये पर है यानी कि तीन साल में इसने निवेशकों के 10 हजार रुपये को 5.5 लाख रुपये की पूंजी बना दिया। अब अगर पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 291.00 रुपये पर था। इसके बाद 9 महीने में यह 683 फीसदी से अधिक उछलकर आज 27 दिसंबर 2023 को 2279.95 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस हाई से फिलहाल यह 2 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें