Get App

8 महीने में 108% का रिटर्न, अब विदेशी निवेशकों ने इस स्मॉलकैप-शेयर में खरीदी हिस्सेदारी

Kamdhenu Ventures Shares: पेंट और कोटिंग प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी कामधेनू वेंचर्स (Kamdhenu Ventures) में विदेशी निवेशकों ने नई हिस्सेदारी खरीदी है। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बल्क डील के जरिए कामधेनू वेंचर्स के 3.5 लाख शेयरों को खरीदा है। इन शेयरों को 196 रुपये के भाव पर खरीदा गया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 06, 2023 पर 8:51 PM
8 महीने में 108% का रिटर्न, अब विदेशी निवेशकों ने इस स्मॉलकैप-शेयर में खरीदी हिस्सेदारी
कामधेनु वेंचर्स के शेयरों ने इस साल 108.74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

Kamdhenu Ventures Shares: पेंट और कोटिंग प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी कामधेनू वेंचर्स (Kamdhenu Ventures) में विदेशी निवेशकों ने नई हिस्सेदारी खरीदी है। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बल्क डील के जरिए कामधेनू वेंचर्स के 3.5 लाख शेयरों को खरीदा है। इन शेयरों को 196 रुपये के भाव पर खरीदा गया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि ग्लोबल इनवेस्टमेंट फंड 'सेंट कैपिटल' ने एक बल्क डील में 196 रुपये की औसत कीमत पर उसके 3.5 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। कामधेनू वेंचर्स के शेयर शुक्रवार 4 अगस्त को 1.13 फीसदी बढ़कर 196.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।

कामधेनू वेंचर्स में FII ने यह हिस्सेदारी ऐसे समय में बढ़ाई है, जब इसकने हाल ही में जून तिमाही के मजबूत नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का जून तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 2.15 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.2 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 13 फीसदी बढ़कर 62 करोड़ रुपये रहा।

कामधेनु वेंचर्स के शेयरों ने इस साल स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने के बाद से 108.74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,232 करोड़ रुपये है। यह पिछले साल अपनी पैरेंट कंपनी कामधेनु लिमिटेड से अलग हुई थी और इस साल जनवरी में इसके शेयरों को एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध कराया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें