Kamdhenu Ventures Shares: पेंट और कोटिंग प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी कामधेनू वेंचर्स (Kamdhenu Ventures) में विदेशी निवेशकों ने नई हिस्सेदारी खरीदी है। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बल्क डील के जरिए कामधेनू वेंचर्स के 3.5 लाख शेयरों को खरीदा है। इन शेयरों को 196 रुपये के भाव पर खरीदा गया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि ग्लोबल इनवेस्टमेंट फंड 'सेंट कैपिटल' ने एक बल्क डील में 196 रुपये की औसत कीमत पर उसके 3.5 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। कामधेनू वेंचर्स के शेयर शुक्रवार 4 अगस्त को 1.13 फीसदी बढ़कर 196.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।