Multibagger Stocks: कोरोना महामारी के दौरान स्टॉक मार्केट ढह गया था। हालांकि उस दौरान जिन निवेशकों ने मजबूत फंडामेंटल्स वाले शेयरों में पैसे लगाए थे, उन्हें शानदार रिटर्न मिला है। ऐसा ही एक स्टॉक लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) का है। होटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी लेमन ट्री होटल्स के भी शेयर कोरोना महामारी के चलते ढह गए थे लेकिन महज दो साल में इसने 550 फीसदी रिटर्न दिया है। अब की बात करें तो आज यह 1.24 फीसदी की मजबूती के साथ बीएसई पर 93.85 रुपये (Lemon Tree Hotels Share Price) पर बंद हुआ है। आगे की बात करें तो लेमन ट्री होटल्स के लिए मार्च तिमाही अब तक की सबसे बेहतर तिमाही रही जिसके चलते ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 132 रुपये बढ़ाकर 137 रुपये (Lemon Tree Hotels Target Price) कर दिया है।