Get App

Multibagger Stocks: दो साल में 550% रिटर्न, अब रिकॉर्ड तिमाही पर चहके एक्सपर्ट्स, बढ़ा दिया इस शेयर का टारगेट

Multibagger Stocks: कोरोना महामारी के दौरान स्टॉक मार्केट ढह गया था। हालांकि उस दौरान जिन निवेशकों ने मजबूत फंडामेंटल्स वाले शेयरों में पैसे लगाए थे, उन्हें शानदार रिटर्न मिला है। ऐसे ही एक स्टॉक ने दो साल में 550 फीसदी रिटर्न दिया है। अब कंपनी की शानदार मार्च तिमाही पर ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 05, 2023 पर 5:13 PM
Multibagger Stocks: दो साल में 550% रिटर्न, अब रिकॉर्ड तिमाही पर चहके एक्सपर्ट्स, बढ़ा दिया इस शेयर का टारगेट
Lemon Tree Hotels के शेयर दो साल में करीब 550 फीसदी मजबूत हो चुके हैं और अब 93.85 रुपये पर हैं।

Multibagger Stocks: कोरोना महामारी के दौरान स्टॉक मार्केट ढह गया था। हालांकि उस दौरान जिन निवेशकों ने मजबूत फंडामेंटल्स वाले शेयरों में पैसे लगाए थे, उन्हें शानदार रिटर्न मिला है। ऐसा ही एक स्टॉक लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) का है। होटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी लेमन ट्री होटल्स के भी शेयर कोरोना महामारी के चलते ढह गए थे लेकिन महज दो साल में इसने 550 फीसदी रिटर्न दिया है। अब की बात करें तो आज यह 1.24 फीसदी की मजबूती के साथ बीएसई पर 93.85 रुपये (Lemon Tree Hotels Share Price) पर बंद हुआ है। आगे की बात करें तो लेमन ट्री होटल्स के लिए मार्च तिमाही अब तक की सबसे बेहतर तिमाही रही जिसके चलते ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 132 रुपये बढ़ाकर 137 रुपये (Lemon Tree Hotels Target Price) कर दिया है।

दो साल में 550% रिटर्न

लेमन ट्री होटल्स के शेयर कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान 20 मई 2020 को 14.45 रुपये पर आ गए थे। इसके बाद जैसे-जैसे स्ठिति सामान्य हुई, टूरिज्म इंडस्ट्री पटरी पर आने लगी और आवाजाही सामान्य होने लगी तो इसका कारोबार भी पटरी पर लौटने लगा। लेमन ट्री होटल्स के शेयर दो साल में करीब 550 फीसदी मजबूत हो चुके हैं और अब 93.85 रुपये पर हैं।

एक साल में शेयरों में उतार-चढ़ाव की बात करें तो पिछले साल 20 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तक 58.30 रुपये पर था। इसके बाद छह महीने में यह 77 फीसदी से अधिक चढ़कर यह 103.30 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि इसकी तेजी यहीं थमी और इस लेवल से फिलहाल यह 9 फीसदी नीचे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें