Get App

Multibagger Stocks: इस सीमेंट कंपनी ने फटाफट बना दिया करोड़पति, अब भी शेयरों में बंपर तेजी का है दम

Multibagger Stocks: सीमेंट सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयर पिछले हफ्ते रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे और इस हाई से यह करीब 7% टूट चुका है। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए। लॉन्ग टर्म में बात करें तो इसने 20 साल में निवेशकों को करोड़पति तो बनाया ही है, शॉर्ट टर्म में भी फटाफट पांच महीने में ही 50 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 21, 2023 पर 8:44 PM
Multibagger Stocks: इस सीमेंट कंपनी ने फटाफट बना दिया करोड़पति, अब भी शेयरों में बंपर तेजी का है दम
सरकार जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दे रही है, उससे सीमेंट की मांग बेतहाशा बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर से भी डिमांड बढ़ रही है। निजी कंपनियां खर्च बढ़ा रही हैं और इंडिविजुअल भी अपने घर तेजी से तैयार कर रहे हैं। इन सबके चलते सीमेंट की मांग बढ़ेगी जिससे JK Lakshmi Cement के कारोबार को सपोर्ट मिलेगा।

Multibagger Stocks: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट ( JK Lakshmi Cement) के शेयर पिछले हफ्ते रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे और इस हाई से यह करीब 7% टूट चुका है। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए। लॉन्ग टर्म में बात करें तो इसने 20 साल में निवेशकों को करोड़पति तो बनाया ही है, शॉर्ट टर्म में भी फटाफट पांच महीने में ही 50 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक जेके लक्ष्मी सीमेंट को सीमेंट की बढ़ती मांग से तगड़ा सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में मौजूदा लेवल पर निवेश कर 17 फीसदी से अधिक मुनाफा कूट सकते हैं। इसके शेयर आज BSE पर 1.41 फीसदी की बढ़त के साथ 851.85 रुपये के भाव (JK Lakshmi Cement Share Price) पर बंद हुए हैं।

20 साल में ₹83 हजार बना ₹1 करोड़

जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर 28 नवंबर 2003 को महज 6.99 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 851.85 रुपये पर है यानी कि महज 20 साल में इसने निवेशकों को 83 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया। जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर सिर्फ लॉन्ग ही नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म में भी धमाल मचा रहे हैं। 31 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 608.10 रुपये पर था। इस लेवल से पांच महीने में ही यह 50 फीसदी से अधिक उछलकर 14 दिसंबर 2023 को 915.35 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इस लेवल से फिलहाल यह करीब 7 फीसदी डाउनसाइड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें