Multibagger Stocks: रियल एस्टेट की दिग्गज गुजराती कंपनी गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन (Ganesh Housing Corporation) के शेयर आज कमजोर हुए हैं लेकिन इस वित्त वर्ष में अब तक करीब 33 फीसदी उछले हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में तो इसने कमाल कर दिया और महज 16 हजार रुपये के निवेश पर ही फटाफट करोड़पति बना दिया है। सिर्फ शेयरों की तेजी से ही नहीं बल्कि डिविडेंड से भी निवेशकों को इसने कमाई कराई है। 2004-05 के बाद से अब तक सिर्फ चार वित्त वर्षों में FY19, FY20, FY21 और FY22 में डिविडेंड नहीं बांटा और हर वित्त वर्ष के लिए इसने डिविडेंड दिया है। इस बार कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 2.40 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 1 सितंबर 2023 है।