Get App

Multibagger Stocks: 16 हजार के निवेश पर फटाफट बना दिया करोड़पति, डिविडेंड में भी शानदार है इस शेयर का रिकॉर्ड

Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में निवेश कर सिर्फ शेयरों की तेजी से ही नहीं बल्कि डिविडेंड से भी अच्छा मुनाफा बनाया जा सकता है। इसी प्रकार का रियल एस्टेट का एक शेयर ऐसा है जिसने महज 16 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को फटाफट करोड़पति बना दिया है। वहीं दूसरी तरफ डिविडेंड के मामले में भी शानदार रिकॉर्ड है और अब यह फिर डिविडेंड बांटने वाली है जिसका रिकॉर्ड डेट 1 सितंबर है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 12, 2023 पर 5:26 PM
Multibagger Stocks: 16 हजार के निवेश पर फटाफट बना दिया करोड़पति, डिविडेंड में भी शानदार है इस शेयर का रिकॉर्ड
Ganesh Housing ने 21 साल में इसने निवेशकों का पैसा 635 गुना बढ़ाया है और महज 16 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया।

Multibagger Stocks: रियल एस्टेट की दिग्गज गुजराती कंपनी गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन (Ganesh Housing Corporation) के शेयर आज कमजोर हुए हैं लेकिन इस वित्त वर्ष में अब तक करीब 33 फीसदी उछले हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में तो इसने कमाल कर दिया और महज 16 हजार रुपये के निवेश पर ही फटाफट करोड़पति बना दिया है। सिर्फ शेयरों की तेजी से ही नहीं बल्कि डिविडेंड से भी निवेशकों को इसने कमाई कराई है। 2004-05 के बाद से अब तक सिर्फ चार वित्त वर्षों में FY19, FY20, FY21 और FY22 में डिविडेंड नहीं बांटा और हर वित्त वर्ष के लिए इसने डिविडेंड दिया है। इस बार कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 2.40 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 1 सितंबर 2023 है।

कंपनी ने यह जानकारी 9 मई को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। शेयरों की बात करें तो आज यह बीएसई पर 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ 355.65 रुपये (Ganesh Housing Share Price) पर बंद हुआ है।

Multibagger Stocks: तीन साल में  802% रिटर्न, अब आठवीं बार डिविडेंड बांटेगी यह कंपनी

16 हजार के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें