Get App

Multibagger Stocks: 30 रुपये से ₹23,000 पहुंची शेयर की कीमत, सिर्फ 13,000 का निवेश कर लोग बन गए करोड़पति

Multibagger Stocks: श्री सीमेंट ने 2001 से अब तक अपने निवेशकों को 77,391.75 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और उनकी संपत्ति में कई गुना का इजाफा किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2022 पर 9:56 PM
Multibagger Stocks: 30 रुपये से ₹23,000 पहुंची शेयर की कीमत, सिर्फ 13,000 का निवेश कर लोग बन गए करोड़पति
Multibagger Stocks: श्री सीमेंट के शेयर आज 8.43% की तेजी के साथ 23,480 रुपये पर बंद हुए

Multibagger Shares: शेयर बाजार में निवेश करने पर जोखिम तो है, लेकिन इसके लेकिन इसके साथ ही यह जोखिम उठाने वाले निवेशकों को अपनी संपत्ति में तेजी से बढ़ाने का मौका भी देता है। कई शेयर तो ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले दो दशक में हजारों गुना का बंपर रिटर्न देकर अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ऐसा ही एक शेयर श्री सीमेंट (Shree Cement) है, जिसने 2001 से अब तक अपने निवेशकों की संपत्ति में 770 गुना से भी अधिक का इजाफा किया है।

श्री सीमेंट के शेयर बुधवार 7 सितंबर को 8.43 फीसदी की उछाल के साथ 23,480 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि 6 जुलाई 2001 को जब NSE पर श्री सीमेंट के शेयरों में कारोबार शुरू हुआ, तब इसकी कीमत सिर्फ 30.30 पैसे थी। इस तरह जुलाई 2001 से अब तक श्री सीमेंट के शेयरों में करीब 77,391.75% का इजाफा हो चुका है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 6 जुलाई 2001 को श्री सीमेंट के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 7.75 करोड़ रुपये हो गई होती। यहां तक कि अगर किसी निवेशक ने महज 13,000 रुपये भी जुलाई 2001 में श्री सीमेंट में लगाया होगा, तो आज उसके एक लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 1 करोड़ 73 रुपये हो गई होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें