Multibagger Stocks: सोलर एनर्जी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ऊर्जा ग्लोबल (Urja Global) के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। आज मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट का दबाव है लेकिन उसके पहले तीन महीने में ही इसने निवेशकों के पैसों को 112 फीसदी बढ़ा दिया था यानी निवेश दोगुना से अधिक हो गया। आज की गिरावट को छोड़ दें तो लगातार दो दिन यानी शुक्रवार और सोमवार को यह 20% उछलकर अपर सर्किट पर बंद हुआ था। आज बीएसई पर यह 6.99 फीसदी की गिरावट के साथ 11.85 रुपये (Urja Global Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। बता दें कि इसके शेयरों में उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है और यह एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के शॉर्ट टर्म के पहले स्टेज में है।