Get App

Multibagger Stock: अप्रैल में इन 5 शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, क्या आपके पास है कोई!

Multibagger Stock: कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें इस साल लगातार हर दिन अपर सर्किट लग रहा है और कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें पिछले महीने लगातार अपर सर्किट लगा तो कुछ में डेढ़ महीने तक लगातार अपर सर्किट। पिछले महीने अप्रैल की बात करें तो कुछ ऐसे शेयर रहे जिन्होंने एक ही महीने में 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया। यहां ऐसे ही पांच शेयरों की जानकारी दी जा रही है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 03, 2023 पर 2:51 PM
Multibagger Stock: अप्रैल में इन 5 शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, क्या आपके पास है कोई!
कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें इस साल लगातार हर दिन अपर सर्किट लग रहा है और कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें पिछले महीने लगातार अपर सर्किट लगा तो कुछ में डेढ़ महीने तक लगातार अपर सर्किट।

Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट में कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो फटाफट झोली भर सकते हैं। पिछले महीने अप्रैल की बात करें तो कुछ ऐसे शेयर रहे जिन्होंने एक ही महीने में 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया। यहां ऐसे पांच शेयरों की जानकारी दी जा रही है जिन्होंने पिछले महीने निवेशकों की पूंजी को दोगुना से अधिक बढ़ा दिया। इसमें कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें इस साल लगातार हर दिन अपर सर्किट लग रहा है और कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें पिछले महीने लगातार अपर सर्किट लगा तो कुछ में डेढ़ महीने तक लगातार अपर सर्किट। चेक करें कि इनमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन सा है।

इस मल्टीबैगर टेक्सटाइल स्टॉक ने पिछले अप्रैल में करीब 130% रिटर्न दिया। यह शेयर 22.55 रुपये से बढ़कर 51.55 रुपये प्रति शेयर हो गया। अब आज की बात करें तो इसके शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 46.54 रुपये के लोअर सर्किट पर है। इसके शेयर पिछले महीने हर दिन अपर सर्किट पर थे और इस महीने लगातार दूसरे दिन आज यह लोअर सर्किट पर है। इसका फुल मार्केट कैप 27.04 करोड़ रुपए है। इस साल अब तक यह 26 फीसदी से अधिक कमजोर हो चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें