Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट में कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो फटाफट झोली भर सकते हैं। पिछले महीने अप्रैल की बात करें तो कुछ ऐसे शेयर रहे जिन्होंने एक ही महीने में 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया। यहां ऐसे पांच शेयरों की जानकारी दी जा रही है जिन्होंने पिछले महीने निवेशकों की पूंजी को दोगुना से अधिक बढ़ा दिया। इसमें कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें इस साल लगातार हर दिन अपर सर्किट लग रहा है और कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें पिछले महीने लगातार अपर सर्किट लगा तो कुछ में डेढ़ महीने तक लगातार अपर सर्किट। चेक करें कि इनमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन सा है।