Get App

मुथूट फाइनेंस के शेयरों में लगा 10% अपर सर्किट, Q1 नतीजे शानदार, अब शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Muthoot Finance shares: मुथूट फाइनेंस के शेयरों में आज 14 अगस्त को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10% तक उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गया। इसके साथ ही इसका भाव 2,799.00 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। मुथूट फाइनेंस के शेयरों में यह तेजी उसके उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बाद आया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 11:52 AM
मुथूट फाइनेंस के शेयरों में लगा 10% अपर सर्किट, Q1 नतीजे शानदार, अब शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
Muthoot Finance Shares: जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने मुथूट फाइनेंस की रेटिंग को इक्वलवेट से बढ़ाकर ओवरवेट कर दिया है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है।

Muthoot Finance Shares: मुथूट फाइनेंस के शेयरों में आज 14 अगस्त को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10% तक उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गया। इसके साथ ही इसका भाव 2,799.00 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। मुथूट फाइनेंस के शेयरों में यह तेजी उसके उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बाद आया। कंपनी ने जून तिमाही के दौरान सभी अहम वित्तीय मोर्चों पर मजबूत प्रदर्शन किया और उसकी एसेट क्वालिटी भी स्थिर रही।

नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसके शेयर को लेकर पॉजिटिव राय दी है और इसमें मौजूदा स्तर से 18% तक की बढ़त का अनुमान जताया है। इस साल अब तक इस गोल्ड फाइनेंस कंपनी का शेयर 13% चढ़ चुका है, जबकि इसके मुकाबले निफ्टी 50 में सिर्फ 2% की बढ़त देखने को मिली है।

ब्रोकरेज हाउसों की राय

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने मुथूट फाइनेंस के शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,880 रुपये से बढ़ाकर 2,920 रुपये कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी इंडस्ट्री में सबसे बेहतर है और EPS ग्रोथ मजबूत है। इसके अलावा, कंपनी की एसेट क्वालिटी रिस्क बेहद कम है और यह अपने राइवल कंपनियों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें