Get App

Muthoot, Suraj Estate और Motisons में कौन सा शेयर है अच्छा? लिस्टिंग के बाद किसे होल्ड करें निवेशक?

सूरज एस्टेट्स (Suraj Estates) और मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin) के निवेशकों के लिए पहला दिन मायूसी भरा रहा। दोनों कंपनियों ने शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की और अपने IPO प्राइस से क्रमश: 8 और 4 प्रतिशत की छूट पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि दूसरी ओर मोतीसंस ज्वेलर्स (Motisons Jewellers) के शेयरों में निवेशकों को शानदार मुनाफा मिला

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 27, 2023 पर 8:12 AM
Muthoot, Suraj Estate और Motisons में कौन सा शेयर है अच्छा? लिस्टिंग के बाद किसे होल्ड करें निवेशक?
मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर 89% प्रीमियम पर लिस्ट हुए, जबकि सूरज और मुथूट ने कमजोर शुरुआत की

सूरज एस्टेट्स (Suraj Estates) और मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin) के निवेशकों के लिए पहला दिन मायूसी भरा रहा। दोनों कंपनियों ने शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की और अपने IPO प्राइस से क्रमश: 8 और 4 प्रतिशत की छूट पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि दूसरी ओर मोतीसंस ज्वेलर्स (Motisons Jewellers) के शेयरों में निवेशकों को शानदार मुनाफा मिला और और यह अपने 88 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 55 प्रतिशत प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार के कारोबार में मुथूट माइक्रोफिन का शेयर 8 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 5.259 प्रतिशत की गिरावट के साथ 291 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

दूसरी ओर, मुंबई स्थित सूरज एस्टेट डेवलपर्स का शेयर 4 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 5.346 प्रतिशत गिरकर 360 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इन तीनों IPO के निवेशकों को क्या करना चाहिए? जानें एनालिस्ट का क्या कहना है।

सूरज एस्टेट्स के कमजोर डेब्यू के बावजूद स्टॉकबॉक्स (Stoxbox) के प्रथमेश मसदेकर इस शेयर को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने आवंटन पाने वाले निवेशकों को मध्यम से लंबी अवधि के नजरिए से इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि कंपनी के रेवेन्यू का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है, जो वित्त वर्ष 2021 से 2023 के दौरान 13 प्रतिशत CAGR की दर से बढ़ा है। कंपनी की दक्षिण-मध्य मुंबई क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति है, जिससे इसकी ब्रांड वैल्यू में इजाफा हुआ गै और मौजूदा ग्राहकों से इसे पर्याप्त सेल्स रेफरल भी मिल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें