सूरज एस्टेट्स (Suraj Estates) और मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin) के निवेशकों के लिए पहला दिन मायूसी भरा रहा। दोनों कंपनियों ने शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की और अपने IPO प्राइस से क्रमश: 8 और 4 प्रतिशत की छूट पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि दूसरी ओर मोतीसंस ज्वेलर्स (Motisons Jewellers) के शेयरों में निवेशकों को शानदार मुनाफा मिला और और यह अपने 88 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 55 प्रतिशत प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार के कारोबार में मुथूट माइक्रोफिन का शेयर 8 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 5.259 प्रतिशत की गिरावट के साथ 291 रुपये पर कारोबार कर रहा था।