Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स पिछले एक साल से लगातार शिल्पा मेडिकेयर, वेदांता, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज, BLS इंटरनेशनल सर्विसेज और पतंजलि फूड्स जैसे चुनिंदा शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं। इन शेयरों ने इस दौरान अपने बेंचमार्क इंडेक्सों के मुकाबले कहीं बेहतर रिटर्न भी दिया है। आंकड़ों से पता चलता है कि म्यूचुअल फंड पिछले चार तिमाहियों से लगातार इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ रहे हैं। इसके अलावा, उनका अधिकतर निवेश स्मॉल-कैप सेगमेंट में किया गया है, जबकि लार्जकैप और मिडकैप सेगमेंट में थोड़ा डायवर्सिफिकेशन देखने को मिला है।
