Get App

इन शेयरों में लगातार 4 तिमाही से म्यूचुअल फंड कर रहे खरीदारी, 151% तक दिया रिटर्न, आपका भी है निवेश?

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स पिछले एक साल से लगातार शिल्पा मेडिकेयर, वेदांता, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज, BLS इंटरनेशनल सर्विसेज और पतंजलि फूड्स जैसे चुनिंदा शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं। इन शेयरों ने इस दौरान अपने बेंचमार्क इंडेक्सों के मुकाबले कहीं बेहतर रिटर्न भी दिया है। आंकड़ों से पता चलता है कि म्यूचुअल फंड पिछले चार तिमाहियों से लगातार इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ रहे हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 22, 2024 पर 3:24 PM
इन शेयरों में लगातार 4 तिमाही से म्यूचुअल फंड कर रहे खरीदारी, 151% तक दिया रिटर्न, आपका भी है निवेश?
Mutual Funds: शिल्पा मेडिकेयर में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी पिछले एक साल में 0.04% से बढ़कर 5.09% हो गई

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स पिछले एक साल से लगातार शिल्पा मेडिकेयर, वेदांता, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज, BLS इंटरनेशनल सर्विसेज और पतंजलि फूड्स जैसे चुनिंदा शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं। इन शेयरों ने इस दौरान अपने बेंचमार्क इंडेक्सों के मुकाबले कहीं बेहतर रिटर्न भी दिया है। आंकड़ों से पता चलता है कि म्यूचुअल फंड पिछले चार तिमाहियों से लगातार इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ रहे हैं। इसके अलावा, उनका अधिकतर निवेश स्मॉल-कैप सेगमेंट में किया गया है, जबकि लार्जकैप और मिडकैप सेगमेंट में थोड़ा डायवर्सिफिकेशन देखने को मिला है।

उदाहरण के लिए, शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare) में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी एक साल पहले सितंबर 2023 में महज 0.04 प्रतिशत थी, जो सितंबर 2024 में बढ़कर 5.09 प्रतिशत हो गई। वहीं वेदांता (Vedanta) में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी पिछली चार तिमाहियों में 0.83 प्रतिशत से बढ़कर 7.62 प्रतिशत पर पहुंच गई।

शिल्पा मेडिकेयर मुख्य रूप से APIs, इंटरमीडिएट और फॉर्मूलेशन के बिजनेस में है और अपने क्लाइंट्स को कॉन्ट्रैक्ट पर रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं मुहैया कराती है। इस शेयर ने पिछले एक साल में 151.87 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी, वेदांता के शेयरों में पिछली 4 तिमाहियों के दौरान 84 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

इसके अलावा ग्रेविटा इंडिया (Gravita India)में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी पिछली 4 तिमाहियों के दौरान 0.02 प्रतिशत से बढ़कर 1.25 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह देश के सबसे बड़े लेड उत्पादकों में से एक है और इसके शेयरों में इस दौरान 83 प्रतिशत की तेजी आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें