Get App

हर महीने 10,000 रुपए का निवेश 5 साल में हुआ 12 लाख रुपए, जानें किस म्यूचुअल फंड में लेना चाहिए SIP

किसी ने SIP प्लान में प्रति माह 10,000 का निवेश किया होता उसे एक साल में 1.25 लाख रुपये मिलते

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2022 पर 2:28 PM
हर महीने 10,000 रुपए का निवेश 5 साल में हुआ 12 लाख रुपए, जानें किस म्यूचुअल फंड में लेना चाहिए SIP
PGIM India Midcap Opportunities Fund - Direct Plan-Growth ने एकमुश्त निवेश पर 32.50 प्रतिशत रिटर्न दिया है

म्यूचुअल फंड एसआईपी (SIP (Systematic Investment Plan) एक निवेश विकल्प है। ये एक निवेशक को निवेश शुरू करने के सही समय की चिंता को दूर करके इक्विटी बाजारों की वोलाटिलिटी से बचने में मदद करता है। इसका कंपाउंडिंग बेनिफिट फीचर एक ऐसा आकर्षण है जो लंबी अवधि के निवेशकों को बेहतर रिटर्न देता है। कुछ ऐसी इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाएं हैं जिन्होंने इंडेक्स रिटर्न को भारी अंतर से पछाड़ते हुए अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड - डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ प्लान (PGIM India Midcap Opportunities Fund - Direct Plan-Growth) एक ऐसा ही म्युचुअल फंड प्लान है।

यह मिड-कैप फंड 2 दिसंबर 2013 को शुरू हुआ था और इसने अपनी शुरुआत के बाद से एकमुश्त निवेश पर 355 प्रतिशत पूर्ण रिटर्न दिया है। जबकि इस अवधि में इस कैटेगरी का औसत रिटर्न सिर्फ 17.55 प्रतिशत है। एकमुश्त निवेशकों के लिए इस प्लान ने लगभग 32.50 प्रतिशत रिटर्न दिया है। ये रिटर्न निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) द्वारा दिए गए 19 प्रतिशत रिटर्न के मुकाबले काफी ज्यादा है।

Mutual fund पर SIP रिटर्न रहा जोरदार

इस म्युचुअल फंड में SIP मोड में भी निवेश कर सकते हैं। एक निवेशक PGIM India Midcap Opportunities Fund - Direct Plan-Growth plan में न्यूनतम 1000 रुपये से मासिक निवेश शुरू कर सकता है। इस म्युचुअल फंड मिड-कैप प्लान ने SIP मोड में निवेश करने वाले अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस म्युचुअल फंड स्कीम ने SIP निवेशकों को 6.85 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि इस अवधि में सालाना रिटर्न 12.98 प्रतिशत रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें