म्यूचुअल फंड एसआईपी (SIP (Systematic Investment Plan) एक निवेश विकल्प है। ये एक निवेशक को निवेश शुरू करने के सही समय की चिंता को दूर करके इक्विटी बाजारों की वोलाटिलिटी से बचने में मदद करता है। इसका कंपाउंडिंग बेनिफिट फीचर एक ऐसा आकर्षण है जो लंबी अवधि के निवेशकों को बेहतर रिटर्न देता है। कुछ ऐसी इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाएं हैं जिन्होंने इंडेक्स रिटर्न को भारी अंतर से पछाड़ते हुए अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड - डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ प्लान (PGIM India Midcap Opportunities Fund - Direct Plan-Growth) एक ऐसा ही म्युचुअल फंड प्लान है।