अगर बाजार की दिशा का अंदाजा हो म्यूचुअल फंड की सही स्कीम का सेलेक्शन आपको मालामाल कर सकता है। कुछ सेक्टर और थिमैटिक फंड्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इनमें से कुछ ने सिर्फ दो साल में पैसे दोगुना कर दिए हैं। आइए जानते हैं ये फंड कौन-कौन से हैं। हम यह भी जानेंगे कि इन फंडों ने किन-किन शेयरों में निवेश किया है।