Get App

Best Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स की इन 5 स्कीमों का शानदार प्रदर्शन, सिर्फ 2 साल में पैसे दोगुना से ज्यादा किए

SBI Technology Opportunities Fund ने मार्च 2020 से 23 फरवरी, 2022 के दौरान करीब 188 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि इस फंड में एक लाख रुपये का निवेश बढ़कर सिर्फ दो साल में 2.88 लाख रुपये हो जाते

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2022 पर 4:39 PM
Best Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स की इन 5 स्कीमों का शानदार प्रदर्शन, सिर्फ 2 साल में पैसे दोगुना से ज्यादा किए
साल 2020 के मार्च में कोरोना की महामारी शुरू होने के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। लेकिन, कुछ ही महीनों में बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई।

अगर बाजार की दिशा का अंदाजा हो म्यूचुअल फंड की सही स्कीम का सेलेक्शन आपको मालामाल कर सकता है। कुछ सेक्टर और थिमैटिक फंड्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इनमें से कुछ ने सिर्फ दो साल में पैसे दोगुना कर दिए हैं। आइए जानते हैं ये फंड कौन-कौन से हैं। हम यह भी जानेंगे कि इन फंडों ने किन-किन शेयरों में निवेश किया है।

1. SBI Technology Opportunities Fund

मार्च 2020 से 23 फरवरी, 2022 के दौरान इस फंड का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। दो साल में इसने करीब 188 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि इस फंड में एक लाख रुपये का निवेश बढ़कर सिर्फ दो साल में 2.88 फीसदी हो जाता। इस फंड ने अपना करीब 20 फीसदी पैसा विदेश की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों में लगाया है। इनमें अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट और नेटफ्लिक्स शामिल हैं। इसने पिछले एक साल में मिडकैप आईटी शेयरों में भी करीब 20-25 फीसदी इनवेस्ट किया है।

2. SBI Magnum Comma Fund

इस फंड ने भी इनवेस्टर्स को खुश किया है। मार्च 2020 से फरवरी 2022 के दौरान इसका रिटर्न 172 फीसदी रहा है। इस फंड को मेटल साइकिल में बदलाव का बड़ा फायदा मिला है। इसने मेटल और सीमेंट कंपनियों के शेयरों में अच्छा निवेश किया है। इसके पोर्टफोलियो में बलरामपुर चीनी मिल्स, नियोजने केमिकल्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नेशनल अल्युमीनियम और टाटा स्टील शामिल हैं। इनमें नियोजेन केमिकल्स ने दो साल में 332 फीसदी रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें