Get App

Budget 2022: इन 10 इंफ्रा स्टॉक्स में बने निवेश के मौके, Mutual Funds के भी हैं फेवरेट

आम बजट, 2022 (Union Budget 2022) में सरकार का जोर इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहा, वित्त मंत्री ने पीएम गतिशक्ति (PM GatiShakti) के जरिये मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पब्लिक इनवेस्टमेंट की बात दोहराई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2022 पर 5:59 PM
Budget 2022: इन 10 इंफ्रा स्टॉक्स में बने निवेश के मौके, Mutual Funds के भी हैं फेवरेट
आम बजट में सरकार का जोर देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने पर रहा है

Infrastructure Stocks held by Mutual Funds : आम बजट, 2022 (Union Budget 2022) में सरकार का जोर इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहा। वित्त मंत्री ने पीएम गतिशक्ति (PM GatiShakti) के जरिये मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पब्लिक इनवेस्टमेंट की बात दोहराई। अब, सात इंजनों- सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट्स, पोर्ट्स, मास ट्रांसपोर्ट, वाटरवेज और लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित इकोनॉमिक ग्रोथ और टिकाऊ विकास के लिए पीएम गतिशक्ति ही नया बदलाव लाएगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। हम यहां 18 इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड्स (infrastructure mutual funds) में शामिल टॉप इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स (infrastructure stocks) की लिस्ट दे रहे हैं। यह डाटा 31 दिसंबर, 2021 तक का है। (स्रोत : एसीईएमएफ)

लार्सन एंड टुब्रो (L&T)

इस स्टॉक को होल्ड करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की संख्या : 18

स्टॉक में इंफ्रा फंड्स के निवेश की वैल्यू : 1,008 करोड़ रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें