Infrastructure Stocks held by Mutual Funds : आम बजट, 2022 (Union Budget 2022) में सरकार का जोर इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहा। वित्त मंत्री ने पीएम गतिशक्ति (PM GatiShakti) के जरिये मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पब्लिक इनवेस्टमेंट की बात दोहराई। अब, सात इंजनों- सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट्स, पोर्ट्स, मास ट्रांसपोर्ट, वाटरवेज और लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित इकोनॉमिक ग्रोथ और टिकाऊ विकास के लिए पीएम गतिशक्ति ही नया बदलाव लाएगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। हम यहां 18 इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड्स (infrastructure mutual funds) में शामिल टॉप इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स (infrastructure stocks) की लिस्ट दे रहे हैं। यह डाटा 31 दिसंबर, 2021 तक का है। (स्रोत : एसीईएमएफ)