Get App

पहला इंडेक्स फंड लॉन्च करने के लिए Groww Mutual Fund को SEBI की मंजूरी

ग्रो निफ्टी टोटल मार्केट्स इंडेक्स फंड को न्यू फंड ऑफरिंग (NFO) के जरिये लॉन्च किया जाएगा। ग्रो को यह मंजूरी ऐसे वक्त में मिली है, जब कुछ ही दिन पहले ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जेरोधा ने अपने म्यूचुअल फंड बिजनेस जेरोधा एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के तहत दो नई स्कीम लॉन्च की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2023 पर 1:52 PM
पहला इंडेक्स फंड लॉन्च करने के लिए Groww Mutual Fund को SEBI की मंजूरी
ग्रो म्यूचुअल फंड ने अपने इंडेक्स फंड को लॉन्च करने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट दस्तावेज सौंपा है।

ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकिंग फर्म ग्रो (Groww) को अपना पहला इंडेक्स फंड लॉन्च करने के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से मंजूरी मिल गई है। ग्रो निफ्टी टोटल मार्केट्स इंडेक्स फंड (Groww Nifty Total Markets Index Fund) को न्यू फंड ऑफरिंग (NFO) के जरिये लॉन्च किया जाएगा।

ग्रो के को-फाउंडर ललित केशरे ने ट्विटर पर बताया, 'ग्रो म्यूचुअल फंड को अपने पहले एनएफओ- ग्रो निफ्टी टोटल मार्केट्स इंडेक्स फंड की मंजूरी मिल गई है'। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रो म्यूचुअल फंड ने अपने इंडेक्स फंड को लॉन्च करने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट दस्तावेज सौंपा है।

ग्रो को यह मंजूरी ऐसे वक्त में मिली है, जब कुछ ही दिन पहले ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जेरोधा (Zerodha) ने अपने म्यूचुअल फंड बिजनेस जेरोधा एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Zerodha Asset Management Ltd.) के तहत दो नई स्कीम लॉन्च की थी। इन स्कीमों में जेरोधा टैक्स सेवर (एलएसस) निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड और जेरोधा निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड शामिल हैं।

इंडियाबुल्स एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) और इंडियाबुल्स ट्रस्टी कंपनी के अधिग्रहण के लिए ग्रो को सितंबर 2021 में कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से मंजूरी मिली थी। ग्रो ने मई 2023 में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का म्यूचुअल फंड बिजनेस 175.62 करोड़ रुपये में 100 पर्सेंट स्टेक खरीदा था। यह डील कैश में हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें