Multicap schemes : सेबी (SEBI) ने मल्टीकैप फंड्स की कैटेगरी की परिभाषा में बदलाव किया है, जिससे सुनिश्चित हो सके कि इन फंडों का कम से कम 25 फीसदी लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप स्टॉक्स की हरेक श्रेणी में एक्सपोजर सुनिश्चित हो सके। इस प्रकार, इनवेस्टर्स को इनके जरिए एक ही फंड में मार्केट के विभिन्न सेगमेंट में एक्सपोजर मिल सकता है।