Get App

Multicap schemes : इन स्कीम्स ने एक साल में दिया 35% तक का शानदार रिटर्न, जानिए डिटेल

सेबी (SEBI) ने मल्टीकैप फंड्स की कैटेगरी की परिभाषा में बदलाव किया है, जिससे सुनिश्चित हो सके कि इन फंडों का कम से कम 25 फीसदी लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप स्टॉक्स की हरेक श्रेणी में एक्सपोजर सुनिश्चित हो सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2022 पर 11:59 AM
Multicap schemes : इन स्कीम्स ने एक साल में दिया 35% तक का शानदार रिटर्न, जानिए डिटेल
इनवेस्टर्स को Multicap schemes के जरिए एक ही फंड में मार्केट के विभिन्न सेगमेंट में एक्सपोजर मिल सकता है

Multicap schemes : सेबी (SEBI) ने मल्टीकैप फंड्स की कैटेगरी की परिभाषा में बदलाव किया है, जिससे सुनिश्चित हो सके कि इन फंडों का कम से कम 25 फीसदी लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप स्टॉक्स की हरेक श्रेणी में एक्सपोजर सुनिश्चित हो सके। इस प्रकार, इनवेस्टर्स को इनके जरिए एक ही फंड में मार्केट के विभिन्न सेगमेंट में एक्सपोजर मिल सकता है।

वर्ष 2021-22 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली मल्टीकैप स्कीम्स में सुंदरम मल्टीकैप (28 फीसदी रिटर्न) और बड़ौदा बीएनपी पारिबा मल्टीकैप (26 फीसदी) शामिल हैं, लेकिन इन स्कीम्स में हाल में स्कीम मर्जर भी देखने को मिले थे। अब वित्त वर्ष खत्म होने के करीब है, आइए मल्टीकैप स्कीम्स के इस साल के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

क्वांट एक्विट फंड

Quant Active Fund ने वित्त वर्ष 2021-22 में 35 फीसदी का रिटर्न दिया है। फंड फिलहाल इनवेस्टर्स की 1,764 करोड़ रुपये के एसेट्स का प्रबंधन कर रहा है। यह फंड अपने सभी फंडों में नियम आधारित निवेश रणनीति का पालन करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें