क्या आप SIP के जरिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की स्कीम में निवेश करते हैं? अगर हां तो सिप का पैसा हर महीने एक निश्चित तारीख को आपके बैंक अकाउंट से निकल जाता होगा। ऐसा आपके इनवेस्टमेंट के पूरे पीरियड में होता है। यह पीरियड 5 साल, 10 साल या तब तक हो सकता है, जब तक आप स्कीम बंद नहीं करा देते। इसकी वजह यह है कि सिप लंबी अवधि का निवेश है।
