Mutual Funds : म्यूचुअल फंड के जरिए सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 में SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़ गया है। इसके साथ ही यह रिकॉर्ड दो लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया है। शेयर बाजार में लगातार तेजी के बीच निवेशकों का रूझान म्यूचुअल फंड के तहत SIP की ओर बढ़ा है। वित्त वर्ष 2022-23 में एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड निवेश 1.56 लाख करोड़ रुपये रहा था। यह राशि वर्ष 2021-22 में 1.24 लाख करोड़ रुपये और 2020-2021 में 96,080 करोड़ रुपये रही थी।