Get App

मार्केट करेक्शन में कौन से म्युचुअफ फंड आपको चाहिए खरीदना, एक्सपर्ट्स से जानें

ARIA के विशाल धवन ने कहा कि करेक्शन के बावजूद बाजार ओवर वैल्यूड हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2022 पर 1:58 PM
मार्केट करेक्शन में कौन से म्युचुअफ फंड आपको चाहिए खरीदना, एक्सपर्ट्स से जानें
IIFL Wealth के शाजी कुमार देवकर ने Quant Funds का सुझाव दिया

यदि आप बाजार की गतिशीलता को समझ चुके हैं और निचले स्तरों पर निवेश करने के लिए करेक्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए एक मौका है। भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में पिछले एक हफ्ते में लगभग 5% की गिरावट आई है। हालांकि नए निवेश करने से पहले निवेशकों को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जोखिम प्रोफाइल के आधार पर उनकी एसेट एलॉकेशन स्ट्रैटजी (asset allocation strategy) सही है।

फिनिटी के बिजनेस हेड - अभिलाष जोसेफ ने कहा, "मौजूदा मैक्रोइकॉनॉमिक और मार्केट डायनेमिक्स टैक्टिकल एलोकेशन पर फिर से विचार करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।"

एसोसिएशन ऑफ रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (ARIA) के बोर्ड सदस्य विशाल धवन ने कहा कि करेक्शन के बावजूद बाजार अभी भी ओवर वैल्यूड दिखते हैं। उन्होंने कहा कि गतिशील एसेट एलोकेसन / बैलेंस्ड एडवांटेज फंड बाजार के करेक्शम में गिरावट की सुरक्षित कर सकें उसमें मौके देखने चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें