Info Edge Shares: नौकरीडॉटकॉम की पैरेंट कंपनी इंफो एज (Info Edge) अपने शेयरों कोई छोटे टुकड़ों में बांटने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 5 फरवरी को बैठक बुलाई है। इस खबर के बाद संजीव भिखचंदानी की अगुआई वाली इस कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में करब 3 फीसदी तक उछल गए। बता दें कि यह पहला मौका है जब इंफो एड अपने शेयरों को छोटे टुकड़ों में बांटने पर विचार करने जा रही है।