Get App

Info Edge Shares: कई छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा यह महंगा शेयर! 5 फरवरी को बोर्ड करेगा फैसला, 3% उछला भाव

Info Edge Stock Split: नौकरीडॉटकॉम की पैरेंट कंपनी इंफो एज (Info Edge) अपने शेयरों कोई छोटे टुकड़ों में बांटने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 5 फरवरी को बैठक बुलाई है। इस खबर के बाद संजीव भिखचंदानी की अगुआई वाली इस कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में करब 3 फीसदी तक उछल गए

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 1:28 PM
Info Edge Shares: कई छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा यह महंगा शेयर! 5 फरवरी को बोर्ड करेगा फैसला, 3% उछला भाव
Info Edge Stock Split: जनवरी महीने में अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 12.72% की गिरावट आई है

Info Edge Shares: नौकरीडॉटकॉम की पैरेंट कंपनी इंफो एज (Info Edge) अपने शेयरों कोई छोटे टुकड़ों में बांटने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 5 फरवरी को बैठक बुलाई है। इस खबर के बाद संजीव भिखचंदानी की अगुआई वाली इस कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में करब 3 फीसदी तक उछल गए। बता दें कि यह पहला मौका है जब इंफो एड अपने शेयरों को छोटे टुकड़ों में बांटने पर विचार करने जा रही है।

इंफो एज ने गुरुवार 30 जनवरी को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 5 फरवरी 2024 को एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में अन्य विषयों के कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले मौजूदा शेयरों को स्टॉक स्प्लिट करने यानी छोटे टुकड़ों में विभाजित करने पर विचार किया जाएगा।" इसके अलावा इस बैठक के दौरान बोर्ड के सदस्य कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों को भी मंजूरी देंगे।

दोपहर 12.45 बजे के करीब, इंफो एज के शेयर एनएसई पर 2.36 फीसदी की तेजी के साथ 7,620.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। जनवरी महीने में अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 12.72 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले एक साल के दौरान इसने 55 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है।

इंफोएज के शेयर फिलहाल अपने 52-हफ्तों के निचले स्तर 4,871 रुपये से करीब 57 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। वहीं यह अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 9,195 रुपये से करीब 17 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें