Narmada Gelatines Shares: केमिकल सेक्टर की कंपनी नर्मदा जिलेटिंस (Narmada Gelatines) ने महज 10 दिनों में अपने निवेशकों के पैसे दोगुने कर दिए हैं। कंपनी के शेयरों ने आज 14 दिसंबर को बीएसई पर 5 फीसदी की उछाल के साथ अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू लिया और 513.55 रुपये के स्तर पर जाकर बंद हुए। ये इसका पिछले एक सालों का सबसे ऊंचा स्तर है। इसके साथ ही यह लगातार 10वां दिन है, जब Narmada Gelatines के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। इन 10 दिनों में कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को अबतक करीब 115% का रिटर्न दिया है।
