Natco Pharma Stock Price: 13 फरवरी को नैटको फार्मा के शेयरों में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई। दिन में शेयर ने BSE पर लोअर सर्किट लिमिट 973.35 रुपये को टच किया, हालांकि कारोबार खत्म होने पर यह 973.40 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 38 प्रतिशत घटने से शेयर में भारी बिकवाली रही। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 132.4 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 212.7 करोड़ रुपये था।
