Get App

Natco Pharma के शेयर धड़ाम! Q3 में मुनाफा घटने से आई 20% की ​तगड़ी गिरावट

Natco Pharma Share Price: कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 37.4 प्रतिशत ​की गिरावट के साथ 474.8 करोड़ रुपये रहा। नाटको फार्मा के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है

Ritika Singhअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 4:09 PM
Natco Pharma के शेयर धड़ाम! Q3 में मुनाफा घटने से आई 20% की ​तगड़ी गिरावट
Natco Pharma में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49.62 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Natco Pharma Stock Price: 13 फरवरी को नैटको फार्मा के शेयरों में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई। दिन में शेयर ने BSE पर लोअर सर्किट लिमिट 973.35 रुपये को टच किया, हालांकि कारोबार खत्म होने पर यह 973.40 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 38 प्रतिशत घटने से शेयर में भारी बिकवाली रही। ​तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 132.4 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 212.7 करोड़ रुपये था।

कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 37.4 प्रतिशत ​की गिरावट के साथ 474.8 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 758.6 करोड़ रुपये था। खर्च घटकर 487.4 करोड़ रुपये के रह गए, जो एक साल पहले 539.3 करोड़ रुपये के थे।

एक सप्ताह में 26 प्रतिशत टूटा Natco Pharma

ताजा सेलिंग के बाद नैटको फार्मा का मार्केट कैप घटकर 17,400 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 13 प्रतिशत की तेजी देखी है। वहीं केवल एक सप्ताह में शेयर 26 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49.62 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें