सरकार ने नेशनल इलेक्ट्रिसिटी प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत 9 साल में ट्रांसमिशन लाइन नेटवर्क 33 फीसदी बढ़ाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 9 लाख करोड़ से ज्यादा का खर्च होगा। ट्रांसमिशन लाइन के विस्तार पर डिटेल्स देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण राय ने बताया कि नेशनल इलेक्ट्रिसिटी प्लान 2023-2032 तैयार कर लिया गया है। प्लान के तहत ट्रांसमिशन लाइन का विस्तार होगा। केंद्र और राज्यों में ट्रांसमिशन सिस्टम मजबूत होगा। नेशनल इलेक्ट्रिसिटी प्लान पर 9.15 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे।
