Get App

Navin Fluorine Shares: नई ऊंचाई पर जाने को तैयार शेयर! जेफरीज ने इस कारण लगाया दांव, ये है टारगेट प्राइस

Navin Fluorine Shares: करीब डेढ़ महीने पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद नवीन फ्लोरीन के शेयर धड़ाम से गिर गए। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज को अब इसमें इतना तगड़ा मौका दिख रहा है कि जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह इसके शेयरों के लिए नया रिकॉर्ड हाई होगा। जानिए इसके शेयरों पर ब्रोकरेज फिदा क्यों है और टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 3:52 PM
Navin Fluorine Shares: नई  ऊंचाई पर जाने को तैयार शेयर! जेफरीज ने इस कारण लगाया दांव, ये है टारगेट प्राइस
जून 2025 तिमाही में Navin Fluorine का रेवेन्यू सालाना आधार पर 38.5% उछलकर ₹725.4 करोड़ और नेट प्रॉफिट 129% बढ़कर ₹117 करोड़ पर पहुंच गया।

Navin Fluorine Shares: नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के शेयरों को लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज वैश्विक ब्रोकरेज फर्म तगड़ा बुलिश है। जेफरीज ने इसमें निवेश के लिए जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह इसके मौजूदा रिकॉर्ड हाई से भी 10% से भी अधिक अपसाइड है। नवीन फ्लोरीन की कारोबारी ग्रोथ और आगे की संभावनाओं को देखते हुए जेफरीज ने इस पर दांव लगाया है। अभी इसके शेयरों के चाल की बात करें तो आज बीएसई पर यह 2.13% की बढ़त के साथ ₹4769.00 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.37% उछलकर ₹4780.00 तक पहुंच गया था।

Navin Fluorine में निवेश का क्या है टारगेट प्राइस?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपने नोट में लिखा है कि अपने स्पेशल्टी केमिकल्स सेगमेंट के तहत नवीन फ्लोरीन ने तीन नए मॉलिक्यूल्स की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (सीडीएमओ) वर्टिकल में भी एक नए मॉलिक्यूल की डिलीवरी भी शुरू हो गई है। इनके अलावा कंपनी के लिए एक अहम पॉजिटिव ये है कि अमेरिका से मजबूत मांग और चीन से सीमित निर्यात के चलते आर-32 रेफ्रिजरेंट गैस की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। साथ ही सैमसंग के साथ हाल ही में हुए डेटा सेंटर कूलिंग कॉन्ट्रैक्ट से भी कंपनी के लिए ग्रोथ के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है।

वैल्यूएशन के हिसाब से जेफरीज का कहना है कि नवीन फ्लोरीन के शेयर अभी अपने लॉन्ग टर्म एवरेज फारवर्ड प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) मल्टीपल पर है। वहीं अब भी वित्त वर्ष 2025-2028 के दौरान इसके EPS (प्रति शेयर कमाई) के सालाना 36% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने नवीन फ्लोरीन की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹6,025 पर फिक्स किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें