Navin Fluorine Shares: नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के शेयरों को लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज वैश्विक ब्रोकरेज फर्म तगड़ा बुलिश है। जेफरीज ने इसमें निवेश के लिए जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह इसके मौजूदा रिकॉर्ड हाई से भी 10% से भी अधिक अपसाइड है। नवीन फ्लोरीन की कारोबारी ग्रोथ और आगे की संभावनाओं को देखते हुए जेफरीज ने इस पर दांव लगाया है। अभी इसके शेयरों के चाल की बात करें तो आज बीएसई पर यह 2.13% की बढ़त के साथ ₹4769.00 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.37% उछलकर ₹4780.00 तक पहुंच गया था।