Nazara Tech March Quarter Results: गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलोजिज का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 4.07 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 18 लाख रुपये से 2161 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 95.4 प्रतिशत बढ़कर 520.20 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 266.21 करोड़ रुपये था। कंपनी का कहना है कि कोर गेमिंग पोर्टफोलियो, विशेष रूप से फ्यूजबॉक्स और एनिमल जैम में अच्छे मोमेंटम के साथ-साथ किडोपिया में बेहतर यूनिट इकोनॉमिक्स के कारण ग्रोथ को बढ़ावा मिला।