NBCC Share Price: एनबीसीसी (इंडिया) के बोर्ड ने शनिवार 31 अगस्त को बोनस शेयर बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। करीब सात साल बाद एनबीसीसी ने बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। इसका आज शेयरों की चाल पर पॉजिटिव असर दिखा। ब्रोकरेज पहले से ही इस स्टॉक को लेकर बुलिश था और अब बोनस के ऐलान ने भी माहौल पॉजिटिव कर दिया। आज BSE पर यह 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 187.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.03 फीसदी उछलकर 192.00 रुपये तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करेंतो पिछले साल 1 सितंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 51.39 रुपये और पिछले महीने 28 अगस्त 2024 को यह 209.75 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर था।
