Get App

NBCC Share Price: 7 साल बाद बोनस के ऐलान पर शेयरों की बढ़ी खरीदारी, फायदा उठाने के लिए इस डेट पर होल्डिंग है जरूरी

NBCC Share Price: एनबीसीसी (इंडिया) के बोर्ड ने शनिवार 31 अगस्त को बोनस शेयर बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। करीब सात साल बाद एनबीसीसी ने बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। इसका आज शेयरों की चाल पर पॉजिटिव असर दिखा। ब्रोकरेज पहले से ही इस स्टॉक को लेकर बुलिश था और अब बोनस के ऐलान ने भी माहौल पॉजिटिव कर दिया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 4:21 PM
NBCC Share Price: 7 साल बाद बोनस के ऐलान पर शेयरों की बढ़ी खरीदारी, फायदा उठाने के लिए इस डेट पर होल्डिंग है जरूरी
वर्ष 1960 में बनी सरकारी सिविल इंजीनियरिंग फर्म NBCC का कारोबार प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC), इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) और रियल एस्टेट डेवलपमेंट में है।

NBCC Share Price: एनबीसीसी (इंडिया) के बोर्ड ने शनिवार 31 अगस्त को बोनस शेयर बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। करीब सात साल बाद एनबीसीसी ने बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। इसका आज शेयरों की चाल पर पॉजिटिव असर दिखा। ब्रोकरेज पहले से ही इस स्टॉक को लेकर बुलिश था और अब बोनस के ऐलान ने भी माहौल पॉजिटिव कर दिया। आज BSE पर यह 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 187.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.03 फीसदी उछलकर 192.00 रुपये तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करेंतो पिछले साल 1 सितंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 51.39 रुपये और पिछले महीने 28 अगस्त 2024 को यह 209.75 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर था।

NBCC के बोनस शेयर का क्या है रिकॉर्ड डेट

एनबीसीसी (इंडिया) के बोर्ड ने 1:2 के रेश्यो में यानी कि हर दो शेयर पर एक शेयर बोनस देने का ऐलान किया है। इस बोनस के लिए 7 अक्टूबर का रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दिया गया है। वर्ष 1960 में बनी सरकारी सिविल इंजीनियरिंग फर्म एनबीसीसी का कारोबार प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC), इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) और रियल एस्टेट डेवलपमेंट में है। मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके रिजर्व एंड सरप्लस में 1959 करोड़ रुपये की पूंजी थी। अब इसी से बोनस में शेयर जारी किए जाएंगे और एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद 31 अक्टूबर तक क्रेडिट कर दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने 2017 में भी इसी अनुपात में ही बोनस में शेयर जारी किए थे।

ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें