NDTV में अडानी ग्रुप के हिस्सेदारी खरीदने का मामला उलझता जा रहा है। एनडीटीवी ने गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) को एनडीटीवी में प्रणव रॉय और राधिका रॉय की एनडीटीवी में संयुक्त हिस्सेदारी (RRPR के जरिए) हासिल करने के लिए पहले सेबी से एप्रूवल लेना होगा। उसने कहा है कि 27 नवंबर, 2020 को सेबी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक यह जरूरी है। RRPR एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी है, जिसमें प्रणव और राधिका की हिस्सेदारी है।