Get App

110 रुपये से कम का शेयर, अगले एक साल में दे सकता है दोगुना रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह

Multibagger Shares: अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं, तो आपको इस शेयर पर नजर रखनी। ब्रोकरेज फर्म प्रॉफिटमार्ट (Profitmart) की मानें तो यह शेयर अगले 12-18 महीने में आपको दोगुने से भी अधिक का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज ने 9 अप्रैल को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि वह इस शेयर काफी बुलिश है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 7:10 PM
110 रुपये से कम का शेयर, अगले एक साल में दे सकता है दोगुना रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह
Multibagger Shares: ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 240 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

Multibagger Shares: अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं, तो आपको भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी ( Bharat Agri Fert and Realty) के शेयरों पर नजर रखनी। ब्रोकरेज फर्म प्रॉफिटमार्ट (Profitmart) की मानें तो यह शेयर अगले 12-18 महीने में आपको दोगुने से भी अधिक का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज ने 9 अप्रैल को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि वह इस शेयर काफी बुलिश है और उसने इसके लिए टारगेट प्राइस 240 रुपये तय किया। यह इस शेयर के मौजूदा बाजार भाव से करीब 120% अधिक है। यानी अभी निवेशकों पर दांव लगाने पर इस शेयर से 120% तक रिटर्न मिल सकता है।

भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी के शेयर बुधवार 10 अप्रैल को बीएसई पर 3.41 फीसदी की तेजी के साथ 109.10 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 576.65 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज के कहा कि भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी (BAFRL) आने वाले दिनों में अपने रियल एस्टेट को अच्छे तरीके से मोनेटॉइज कर रही है। इसके पास सही लोकेशन पर जमीनें हैं और यह इसमें रिजॉर्ट और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स बनाकर इसकी वैल्यू को और बढ़ा रही है।

प्रॉफिटमार्ट ने कहा कि इसके अलावा कंपनी की मैनेजमेंट टीम काफी अनुभवी है, जो इस स्टॉक को लेकर उम्मीदें और बढ़ाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि इसके मौजूदा प्रमोटरों और मैनमजमेंट टीम के पास रियल एस्टेट मार्केट की अच्छी समझ है, जिसका कंपनी को लाभ मिलेगा। इसके अलावा BAFRL का बिजनेस मॉडल स्केल किए जाने लायक है। इसे देखते हुए हम इस स्टॉक की फेयर वैल्यू 240 रुपये प्रति शेयर लगाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें