Multibagger Shares: अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं, तो आपको भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी ( Bharat Agri Fert and Realty) के शेयरों पर नजर रखनी। ब्रोकरेज फर्म प्रॉफिटमार्ट (Profitmart) की मानें तो यह शेयर अगले 12-18 महीने में आपको दोगुने से भी अधिक का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज ने 9 अप्रैल को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि वह इस शेयर काफी बुलिश है और उसने इसके लिए टारगेट प्राइस 240 रुपये तय किया। यह इस शेयर के मौजूदा बाजार भाव से करीब 120% अधिक है। यानी अभी निवेशकों पर दांव लगाने पर इस शेयर से 120% तक रिटर्न मिल सकता है।