Multibagger Shares: अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर शेयर की तलाश में है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म 'वेंचुरा (Ventura)' को अगले 2 साल में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals & Energy) के शेयरों से मल्टीबैगर रिटर्न मिलने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने 26 जून को जारी एक रिपोर्ट में उसने 'Buy (खरीद)' रेटिंग के साथ लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों को कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 1,040 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज को अगले 24 महीने में इस शेयर के टारगेट प्राइस तक पहुंचने की उम्मीद है।