Get App

मिल गया अगला मल्टीबैगर! Ventura ने दी खरीदने की सलाह, कहा- '2 साल में ढाई गुना बढ़ जाएगा पैसा'

Multibagger Shares: अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर शेयर की तलाश में है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म 'वेंचुरा (Ventura)' को अगले 2 साल में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals & Energy) के शेयरों से मल्टीबैगर रिटर्न की उम्मीद है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 29, 2023 पर 10:29 PM
मिल गया अगला मल्टीबैगर! Ventura ने दी खरीदने की सलाह, कहा- '2 साल में ढाई गुना बढ़ जाएगा पैसा'
Ventura ने 'Buy' रेटिंग के साथ लॉयड्स मेटल्स के शेयरों को कवर करना शुरू किया है

Multibagger Shares: अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर शेयर की तलाश में है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म 'वेंचुरा (Ventura)' को अगले 2 साल में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals & Energy) के शेयरों से मल्टीबैगर रिटर्न मिलने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने 26 जून को जारी एक रिपोर्ट में उसने 'Buy (खरीद)' रेटिंग के साथ लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों को कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 1,040 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज को अगले 24 महीने में इस शेयर के टारगेट प्राइस तक पहुंचने की उम्मीद है।

Lloyds Metals & Energy के शेयर बुधवार 28 जून को बीएसई पर 389.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह वेंचुरा को इस शेयर में मौजूदा भाव से करीब 166% की बंपर तेजी आने की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों के पैसे सिर्फ 2 साल में ढाई गुना से अधिक बढ़ जाएगे।

Ventura ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "कंपनी को सुरजागढ़ (गढ़चिरौली) में आयरन ओर उत्पादन को सालाना 30 लाख मैट्रिक टन से बढ़ाकर 1 करोड़ मैट्रिक तक ले जाने की मंजूरी मिली है। साथ ही लीज की समयसीमा बढ़ाकर 2057 कर दीगई है। इससे कंपनी को अपने खपत और बाहरी बिक्री दोनों के लिए आयरन ओर की बिना रुकावट सप्लाई मिलेगी। इसके अलावा, कंपनी के पास घुघुस और कोंसारी में दो और आयरन ओर के खान हैं, जहां खनन कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। आने वाले सालों में इन खदानों के शुरू होने से कंपनी की खनन मात्रा में काफी सुधार हो सकता है।"

इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 से 2027 तक के दौरान पूरी तरह आंतरिक संसाधानों से 6,500 से 7,000 करोड़ के कैपिल एक्सपेंडिचर का प्लान बनाया है। यह खर्च घुगुस में स्पंज आयरन (DRI) प्लांट का विस्तार करने, एक नई DRI प्लांट लगाने, कोनसारी में पेलेट प्लांट लगाने और नए हॉट मेटल और वायर प्लांट लगाने में किया जाएगा। इससे कंपनी की वैल्यू और मार्जिन को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें