Nexus Select Trust IPO Listing: दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ग्रुप के निवेश वाली कंपनी नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) के शेयरों की आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी मजबूत एंट्री हुई। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 100 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और मार्केट में इसकी एंट्री 103 रुपये के भाव पर हुई यानी कि निवेशकों को 3 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। इसके बाद यह और ऊपर चढ़ा। इंट्रा-डे में यह 104.90 रुपये तक पहुंचा था लेकिन दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 104.26 रुपये के भाव (Nexus Select Trust Share Price) पर बंद हुए। इसके 3200 करोड़ रुपये के आईपीओ को भी अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 5.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था।