Get App

Nexus Select Trust Listing: कमजोर मार्केट में 3% लिस्टिंग गेन, कंपनी जुटाए गए पैसे ऐसे करेगी खर्च

Nexus Select Trust IPO Listing: दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ग्रुप के निवेश वाली कंपनी नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) के शेयरों की आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी मजबूत एंट्री हुई। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 100 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और मार्केट में इसकी एंट्री 103 रुपये के भाव पर हुई यानी कि निवेशकों को 3 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 19, 2023 पर 4:04 PM
Nexus Select Trust Listing: कमजोर मार्केट में 3% लिस्टिंग गेन, कंपनी जुटाए गए पैसे ऐसे करेगी खर्च
Nexus Select Trust के 3200 करोड़ रुपये के आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 5.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Nexus Select Trust IPO Listing: दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ग्रुप के निवेश वाली कंपनी नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) के शेयरों की  आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी मजबूत एंट्री हुई। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 100 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और मार्केट में इसकी एंट्री 103 रुपये के भाव पर हुई यानी कि निवेशकों को 3 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। इसके बाद यह और ऊपर चढ़ा। इंट्रा-डे में यह 104.90 रुपये तक पहुंचा था लेकिन दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 104.26 रुपये के भाव (Nexus Select Trust Share Price) पर बंद हुए। इसके 3200 करोड़ रुपये के आईपीओ को भी अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 5.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

यह इश्यू क्यों था खास

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट से पहले घरेल मार्केट में तीन रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) लिस्टेड थे- एंबेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी,, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी और ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट। हालांकि ये सभी लीज पर ली गई ऑफिसों की संपत्ति हैं। वहीं दूसरी तरफ नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट देश की पहला आरईआईटी है जिसके पास किराए वाली खुदरा रियल एस्टेट संपत्ति है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें