Get App

11 महीने में 137% रिटर्न, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा NHPC का शेयर, बेच दें या अभी और तेजी की गुंजाइश

NHPC Share Price: देश की सबसे बड़ी हाइड्रो पावर जेनेरेशन कंपनी NHPC के शेयरों में इस साल जोरदार तेजी दिख रही है। इस साल यह 31 फीसदी से अधिक उछल चुका है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि इस तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफा निकाल लें या अभी और तेजी का इंतजार करना चाहिए। इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि अभी शेयर बेच देते हैं आने वाली जोरदार तेजी से चूक सकते हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 29, 2024 पर 4:49 PM
11 महीने में 137% रिटर्न, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा NHPC का शेयर, बेच दें या अभी और तेजी की गुंजाइश
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है।

NHPC Share Price: देश की सबसे बड़ी हाइड्रो पावर जेनेरेशन कंपनी NHPC के शेयरों में इस साल जोरदार तेजी दिख रही है। इस साल यह 31 फीसदी से अधिक उछल चुका है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि इस तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफा निकाल लें या अभी और तेजी का इंतजार करना चाहिए। इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि अभी शेयर बेच देते हैं आने वाली जोरदार तेजी से चूक सकते हैं। आज की बात करें तो मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में BSE पर यह 4.43 फीसदी के उछाल के साथ 86.99 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में तो यह 89.60 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और यह 11 महीने में 137 फीसदी ऊपर चढ़ा था।

अभी किस भाव तक पहुंच सकता है शेयर

NHPC के शेयर आज 4 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े हैं और इस साल तो 31 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुके हैं। मार्केट एक्सपर्ट रवि सिंह के मुताबिक इसके शेयर करीब तीन महीने में 100 रुपये तक पहुंच सकते हैं। यह मौजूदा लेवल से करीब 15 फीसदी अपसाइड है। उन्होंने 77 रुपये के लेवल पर स्ट़प लॉस लगाने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें