NHPC Share Price: देश की सबसे बड़ी हाइड्रो पावर जेनेरेशन कंपनी NHPC के शेयरों में इस साल जोरदार तेजी दिख रही है। इस साल यह 31 फीसदी से अधिक उछल चुका है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि इस तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफा निकाल लें या अभी और तेजी का इंतजार करना चाहिए। इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि अभी शेयर बेच देते हैं आने वाली जोरदार तेजी से चूक सकते हैं। आज की बात करें तो मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में BSE पर यह 4.43 फीसदी के उछाल के साथ 86.99 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में तो यह 89.60 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और यह 11 महीने में 137 फीसदी ऊपर चढ़ा था।